डीएनए हिंदी: होली के त्योहार के समय अक्सर दूरदराज रहने वाले लोगों के लिए घर जाने में बड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. क्योंकि ऐसे समय ट्रेन और बसों में भारी भीड़ रहती है. रेलवे स्टेशन पर भी टिकट नहीं मिल पाती. ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो भारतीय रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 33 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.  

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. इनमें अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा हो चुकी है. इनमें तीन जोड़ी ट्रेनों को परिचालन शुरू कर दिया गया है. इस तरह कुल 36 जोड़ी ट्रेनों चलाई जा रही हैं. ये स्पेशल ट्रेनें कुल 168 फेरे लगाएंगी.

ये भी पढ़ें- 150 किमी की स्पीड से दौड़ रही थी कार, सामने आ गया टोल बूथ, देखें दिल दहलाने वाला हादसे का VIDEO

Holi Special Trains:लिस्ट यहां देखें
- आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर - 04006 5 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में दूसरी स्पेशल ट्रेन नंबर 04005 6 मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

- दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल (गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-रायगढ़-रायपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 08793/08794  06 मार्च, 2023 (सोमवार) को दुर्ग से 14.30 बजे निकलेगी और मंगलवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च को पटना से 21.00 बजे निकलेगी और शुक्रवार को 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

- गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल (सिलीगुड़ी-मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते): गाड़ी संख्या 05671 गुवाहाटी-रांची स्पेशल दिनांक 4 मार्च से 15 मार्च 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को गुवाहाटी से सुबह 11.40 बजे खुलकर रविवार को 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल 5 मार्च से 16 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रांची से रात 8:30 बजे निकलेगी सोमवार को  23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
holi special trains indian railways east central railway increased special trains check schedule here
Short Title
होली पर घर जाने में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Train confirm ticket booking
Caption

Train confirm ticket booking tips

Date updated
Date published
Home Title

Holi Special Trains: होली पर घर जाने में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल