डीएनए हिंदी: देश के मध्यम वर्ग या आम आदमी के लिए लंबी दूरी की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे सबसे सुगम माना जाता है. लोग सबसे ज्यादा रेलवे का ही इस्तेमाल करते हैं. भारतीय रेलवे के साथ दिक्कत यह है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों पर इतना ज्यादा प्रेशर होता है कि यात्रियों को टिकट बुकिंग में टिकट नहीं मिल पाती है और यदि किसी को कन्फर्म टिकट मिल भी गया है तो लोगों को सीट नहीं मिलती है. होली पर एक बार फिर रेलवे के जरिए सफर करना मुश्किल हो सकता है. 

अगर आप भी होली पर घर जाना चाहते हैं और टिकट बुकिंग को लेकर टेंशन में हैं तो अब आप अपनी यह टेंशन छोड़ दीजिए. आप IRCTC के जरिए आसानी होली में घर जाने के लिए रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. हमने जिस तरह से स्टेप्स बताएं हुए हैं, आप उसका पालन करते हुए आसानी से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं. 

Repo Rate Hike: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, G-20 देशों के टूरिस्ट के लिए लॉन्च किया गया UPI

डाउनलोड करें ये ऐप 

टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऐप के अलावा एक और बेहतरीन ऐप भी है जो कि कन्फर्म टिकट नाम की है. इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां उन्हीं ट्रेनों को लिस्ट किया जाता है जिनमें सीट खाली होती हैं. ऐसे में आप अपना आईआरसीटीसी अकाउंट इस ऐप से लिंक करके पूरा अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं.

Adani Group के शेयरों में आई तेजी, फिर पहुंचे टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी

  • ऐप से रजिस्टर और IRCTC अकाउंट को लिंक करके अपना डिपार्चर और डेस्टिनेशन सिलेक्ट करें. इसके बाद यात्रा की तारीख सिलेक्ट करें. 
  • ऐसे में आपको वही ट्रेन दिखाई देंगी जो कि सीटिंग के लिहाज से खाली हैं. आपको जो ट्रेन सही लगे, उसे सिलेक्ट करें. आप ट्रेन में तत्काल का विकल्प भी चुनें क्योंकि उससे टिकट मिलना और आसान हो जाता है.
  • इसके बाद यात्री अपनी सारी डिटेल्स भी आवश्यकता के अनुसार भरें और पेमेंट के लिए अपना विकल्प चुनकर पेमेंट कर दें. जैसे ही आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा होगा आपका कन्फर्म रेल टिक बुक हो जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
holi irctc train ticket booking how to get confirm seat online follow these tips
Short Title
IRCTC Confirm Ticket: होली में घर जाने के लिए ऐसे करें टिकट, ट्रेन में मिलेगी कन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
holi irctc train ticket booking how to get confirm seat online follow these tips
Date updated
Date published
Home Title

होली में घर जाने के लिए IRCTC से ऐसे बुक करें टिकट, ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट