डीएनए हिंदी: वर्तमान समय में जहां लोग अपनी वर्क-लाइफ और हाउस-लाइफ में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं. वहीं एक  20 वर्षीय शख्स ने एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया की वो दिन में सिर्फ 1 घंटा काम करते हैं और उन्हें साल का 1.20 करोड़ रुपये मिलता है. उस शख्स का कहना है कि अगर उन्हें पूरा दिन काम करना होता तो वो किसी स्टार्टअप में होते. अपना नाम ना बताने के शर्त पर ही उस शख्स ने ये इंटरव्यू दिया है.

इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि उन्हें इस बात का डर लगा है कि कभी उनके मैनेजर ने कोई ईमेल भेजा और वो उनसे मिस हो गया हो. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये दुनिया का कोई अंतिम समय तो है नहीं, मैं रात को ईमेल देखकर उसका जवाब दे दूंगा. बता दें कि वो गूगल (Google) के लिए काम करते हैं. वो गूगल टूल्स और प्रोडक्ट्स के लिए कोड लिखते हैं. मैगजीन के इंटरव्यू के लिए जब उनके पास सुबह 10 बजे कॉल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो अभी तक अपना लैपटॉप ऑन भी नहीं किए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्हें सैलरी के साथ-साथ बोनस भी दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें: अगर आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल फ्री में नहीं कर रहा इलाज, यहां करें शिकायत

कैसे काम करते हैं?

उन्होंने अपने काम करने के तरीके के बारे में बताया कि वो सप्ताह की स्टार्टिंग एक महत्वपूर्ण कोडिंग लिखने के साथ करते हैं. कोड लिखने के बाद वो इसे अपने मैनेजर को भेज देते हैं. इससे उन्हें पता चल जाता है कि इस सप्ताह के बाकी दिन आरामदायक होने वाले हैं. उन्होंने गूगल में इंटर्न के तौर पर काम करना शूरू किया था. इसके बाद उन्होंने सोच लिया था कि अगर उन्हें ये जॉब मिलती है तो वो बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करने वाले हैं. उन्होंने आगे बताया की वो अपने इंटर्नशिप के दौरान अपना कोडिंग लिखने का काम बहुत जल्दी खत्म कर लिया था और बचे हुए समय में वो 1 हफ्ते का हवाई यात्रा भी कर लिए थे यानी घूमने चले गए थे. उनका कहना है कि अगर उन्हें ज्यादा काम करना होता वो इस टाइम किसी स्टार्टअप में काम कर रहे होते.

गूगल कैसी सुविधाएं देता है?

उनका मानना है कि लोग गूगल में अपनी वर्क-लाइफ बैलेंस करने के लिए काम करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप ऐपल में भी काम कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि उसमें लंबे समय तक काम करना होता हैं. जो लोग गूगल में काम करते हैं उन्हें पता है कि वो बस एक नौकरी करने यहां आएं हैं. बता दें कि गूगल अपने कर्मचारियों को बहुत सी सुविधाएं देता है. जिसमें फ्री खाना, साइकलिंग की सुविधा, जिम, मजेदार कैंपस व ऊंची सैलरी आदि शामिल है. अमेरिका में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, 97 प्रतिशत लोग गूगल को सबसे बेहतर काम करने की जगह मानते हैं. इसके अलावा दूसरी टेक कंपनियों को मैक्सिमम 57 प्रतिशत लोगों ने ही बेहतर काम करने की जगह बताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
google employee devon get 1 crore rupees per year list of facilities google offers
Short Title
यहां इंटर्न को मिलता है 1.20 करोड़ रुपये की सैलरी, नौकरी करने वालों की होती है चा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Salary
Caption

Google Salary

Date updated
Date published
Home Title

यहां इंटर्न को मिलता है 1.20 करोड़ रुपये की सैलरी, नौकरी करने वालों की होती है चांदी

Word Count
528