डीएनए हिंदीः भारत में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही मुफ्त राशन योजना गरीबों के लिए जीवन रेखा की तरह काम कर रही है. सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत के तहत गरीबों को दिसम्बर 2023 तक मुफ्त राशन बांटेगी. इसमें देशभर के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है. अब इसको लेकर एक और अच्छी खबर आई है जिसके अनुसार राशनकार्ड धारकों को होली के पहले ही मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा. 

इस बात की जानकारी खुद सरकार द्वारा एक पत्र द्वारा दी गई है जिसमें कहा गया है कि इस बार जनता को गेहूं-चावल के साथ बाजार भी मुफ्त में दिया जाएगा और अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी भी दी जाएगी.

5 मार्च से शुरू होगा वितरण

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गेहूं, चावल और बाजरे के वितरण की शुरुआत 5 मार्च से होगी और यह 20 मार्च तक चलेगा. इसमें सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा जिसमें 2 किलो गेहूं, 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा शामिल है. वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन मिलेगा जिसमें 14 किलो गेहूं, 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा शामिल है.

इन कार्डधारकों को मिलेगी चीनी

इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को इस साल पहले तीन महीने (जनवरी, फरवरी और मार्च) के दौरान 3 किलो चीनी भी दी जाएगी जिसके लिए उन्हें 18 रुपये प्रति किलो के अनुसार 54 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि अब पूरे महीने में कार्ड धारकों को एक बार राशन दिया जाएगा यानी मार्च में लाभार्थी सिर्फ एक बार राशन प्राप्त कर सकेंगे. इसमें सभी को दिसम्बर 2023 तक राशन मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Good News for ration card holders, Free ration distribution will begin from 5th march
Short Title
Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 5 मार्च से मिलेगा फ्री राशन, जाने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुफ्त राशन मिलने की शुरुआत 5 मार्च, 2023 से होगी
Caption

मुफ्त राशन मिलने की शुरुआत 5 मार्च, 2023 से होगी

Date updated
Date published
Home Title

Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 5 मार्च से मिलेगा फ्री राशन, जाने डिटेल