डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी के बाद मंगलवार को निचले स्तर पर खुलने के बाद बुधवार को भी गिरावट जारी रही. गोल्ड फिलहाल अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे चल रही है. तीन फरवरी को मेच्योर होने वाला सोना वायदा शुरुआती कारोबार में 132 रुपये या 0.23 प्रतिशत गिरकर 56,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
पिछले सत्र में यह 56,352 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की चमक बरकरार रही क्योंकि 3 मार्च को परिपक्व होने वाला चांदी का वायदा भाव 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,228 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
विशेष रूप से, कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 130 रुपये गिरकर 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. चांदी भी 232 रुपए घटकर 69,793 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, "इस सप्ताह फोकस बुधवार को बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी मीटिंग पर रहेगा, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने दिसंबर की बैठक के दौरान अप्रत्याशित रूप से आक्रामक रुख अपनाया था."
दिल्ली, मुंबई, प्रमुख भारतीय शहरों में आज सोने (24 कैरेट) की कीमतें (10 ग्राम).
दिल्ली - 57,100 रुपये के मुकाबले 56,890 रुपये
मुंबई - कल के 56,950 रुपये के मुकाबले 56,730 रुपये
चेन्नई - कल के 57,870 रुपये के मुकाबले 57,760 रुपये
कोलकाता - कल के 56,950 रुपये के मुकाबले 56,730 रुपये
बैंगलोर - कल के 57,000 रुपये के मुकाबले 56,780 रुपये
अहमदाबाद - कल के 57,000 रुपये के मुकाबले 56,780 रुपये
आज भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के भाव (1 किग्रा)
दिल्ली - कल के 72,500 रुपये के मुकाबले 71,900 रुपये
मुंबई - कल के 72,500 रुपये के मुकाबले 71,900 रुपये
चेन्नई - कल के 75,300 रुपये के मुकाबले 74,800 रुपये
कोलकाता - कल के 72,500 रुपये के मुकाबले 71,900 रुपये
बैंगलोर - कल के 75,300 रुपये के मुकाबले 74,800 रुपये
अहमदाबाद - कल के 72,500 रुपये के मुकाबले 71,900 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना, चांदी
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति में कमी की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया. 0256 जीएमटी के अनुसार हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,902.79 डॉलर प्रति औंस हो गया. हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 23.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
यह भी पढ़ें:
इस सरकारी स्कीम में करें हर महीने 10,000 का निवेश, मिलेगा 16 लाख का फंड, पढ़ें कैसे करना है शुरू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold Price Today: सोने की कीमत में आई उछाल, सोना-चांदी हुआ महंगा