डीएनए हिंदी: भारत में जी20 शिखर (G20 Summit) सम्मेलन के लिए काफी तेजी के साथ तैयारियां हो रही हैं. जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर काफी सारे इंतजाम भी किए जा रहे है. बता दें कि इस दौरान केंद्र सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) की उड़ानों को लेकर कुछ बदलाव करने का निर्देश भी जारी किया है. बताया जा रहा है कि सरकार ने निर्देश में एयरलाइंस कंपनियों से अपील की है कि वो 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली हवाई अड्डे के सभी विमानों की उड़ानों को रद्द कर दें या उन्हें रिशिड्यूल कर दें. इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली हवाईअड्डे से 8 से 10 सितंबर तक लगभग 1000 से ज्यादा विमानों को कैंसिल किया जा सकता है.

फ्लाइटों को क्यों किया जा रहा कैंसिल

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि सरकार के द्वारा विमान कंपनियों के लिए जारी निर्देश में कहा गया है की वो जी20 समिट के दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दें या भी रिशिड्यूल कर दें. बता दें कि इस निर्देश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं. सरकार के ऐसा करने के पीछे का मोटिव दिल्ली एयरपोर्ट पर मेहमानों के फ्लाइट्स पार्किंग की जगह बनाने के लिए किया जा रहा है. इस समय वीवीआईपी विमानों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह बनाने की तैयारियां बड़ी जोर- शोर से चल रही है.

यह भी पढ़ें:  इन 10 कंपनियों का कौन है मालिक, जान रह जाएंगे हैरान

जानकारी के मुताबिक, जी20 समिट में 30 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन दिल्ली आ रहे है. बता दें कि जी20 समिट के लिए 50 से ज्यादा स्पेशल फ्लाइट्स दिल्ली पहुंचेंगी. इसी को देखते हुए IGI एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानो को कैंसिल या रिशिड्यूल किया जा सकता है. एक रिपोर्ट से पता चलता है कि जी 20 समिट में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और चीनी प्रधानमंत्री शी जिगपिंग दिल्ली आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत के सबसे व्यस्तम एयरपोर्टों में से एक माना जाता है. इस एयरपोर्ट पर लगभग 220 विमानों की पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी है. इसलिए जी20 के दौरान विमानों की आवाजाही को रोका जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
g20 summit school offices cancelled on 8 to 10 september more than 1000 flights to be cancelled at delhi
Short Title
G20 Summit का सिर्फ दिल्ली में स्कूल-ऑफिस पर ही नहीं फ्लाइट्स पर भी पड़ेगा असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
G-20 Summit
Caption

G-20 Summit

Date updated
Date published
Home Title

G20 Summit का सिर्फ दिल्ली में स्कूल-ऑफिस पर ही नहीं, फ्लाइट्स पर भी पड़ेगा असर

Word Count
425