कई बार ऐसा होता है कि स्कैमर्स या अन्य किसी के द्वारा आपकी ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा होता है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है. आपके नाम से कौन सिम इस्तेमाल कर रहा है इस बात की जानकारी आपको होना बहुत जरूरी है. 

कैसे लगाएं पता?
अब आप सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई फर्जी सिम तो नहीं चला रहा है. साथ ही आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं, इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं, ये जानने के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.


ये भी पढ़ें-कौन हैं Nikesh Arora जिन्हें मिलती है Google के सीईओ Sundar Pichai से ज्यादा सैलरी  


ये प्रोसेस करें फॉलो 
सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं.
इसके बाद यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगइन करें.
इसके बाद स्क्रीन पर वो सारे नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं.
अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते हैं तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
इसके लिए नंबर और 'Not My Number को सिलेक्ट करें.
अब नीचे Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें.
शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर दिया जाएगा.
इसके बाद वो नंबर बंद हो जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा दिया जाएगा.

एक ID कितनी सिम लेना है मान्य?
नियमों के अनुसार, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे.

आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इसका पता होना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे और अगर आपकी आईडी से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे. इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
fake sim card detection step by step process to know about fake sims registered on your name
Short Title
आपके नाम पर कितनी SIM हैं एक्टिव, घर बैठे ऐसे लगाएं पता, ये है पूरा प्रोसेस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to detect fake sim cards registered on your name
Date updated
Date published
Home Title

आपके नाम पर कितनी SIM हैं एक्टिव, घर बैठे ऐसे लगाएं पता, ये है पूरा प्रोसेस
 

Word Count
402
Author Type
Author