डीएनए हिंदी: हर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाला खाने का तेल की कीमतों पर थोड़ी राहत मिल सकती है. आने वाले समय में इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि सरकार ने टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के अंदर आने वाले कच्चे खाने वाले तेल (Edible Oil) पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है. कच्चे सोयाबीन (Soyabean Oil) और सनफ्लावर तेल (Sunflower Oil) पर इम्पोर्ट ड्यूटी पर रियायत दे दी गई है. साथ ही इनपर Agri Infra Cess भी नहीं लगेगा. इससे तेल की कीमतों आने वाले समय में गिरावट देखने को मिल सकती है. सरकार ने इसे लेकर नया आदेश जारी किया है जो 11 मई से लेकर 30 जून तक प्रभावी होगी.

क्यों कीमतों में आ सकती है गिरावट?

सरकार ने TRQ के तहत 2022-23 के दौरान शून्य शुल्क पर कच्चे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के आयात के साथ शिपमेंट को 20 जून, 2023 तक निकासी की अनुमति दी थी. बशर्ते 'बिल ऑफ लैंडिंग डेट' 31 मार्च हो. क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी छूट 31 मार्च तक थी, उसके बाद TRQ कोटे के तहत ड्यूटी में छूट वापस का लाभ नहीं था, इसलिए 1 अप्रैल, 2023 से बंदरगाहों पर शिपमेंट रोक दिया गया. अब पोर्ट्स पर रुके/फंसे माल को छूट के साथ एंट्री मिलने का रास्ता खुल गया है. जिसे खाद्य तेल की कीमतों में और गिरावट संभव है, पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी आ चुकी है.

विदेशी बाजारों में आई गिरावट

विदेशी बाजारों में खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट, ब्राजील में सोयाबीन की बंपर फसल होने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सभी तेल-तिलहनों के भाव में उतार-चढ़ाव देखने क मिला.  मलेशिया एक्सचेंज में मंदी है. विदेशों में आई गिरावट के कारण यहां सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (CPO) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों के भाव लड़खड़ाते दिखे.

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस तरह हैं: 

  • सरसों तिलहन-5,050-5,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का रेट) रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली - 6,670-6,730 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 1,600-1,680 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 1,600-1,710 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना - 5,360-5,410 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज- 5,110-5,190 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

(भाषा से इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़ें:  Petrol Diesel Price Today: कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
edible oil the prices of Soyabean and Sunflower Oil may come down as govt extends exemptio on custom duty
Short Title
रसोई में लगेगा तड़का, Soyabean और Sunflower Oil की कीमतों आ सकती है गिरावट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Edible Oil
Caption

Edible Oil

Date updated
Date published
Home Title

Edible Oil: रसोई में लगेगा तड़का, Soyabean और Sunflower Oil की कीमतों आ सकती है गिरावट