डीएनए हिंदी: कभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आने वाले वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) की जगह अब आधार कार्ड (Aadhar Card) ने ले ली है, लेकिन एक चीज अब भी है कि जिसके लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत है और वह है मतदान. इसके अलावा राशन कार्ड में भी आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र (Identity Card) की जरूरत होती है. अब सालों बाद एक या दो कामों में पहचान पत्र की जरूरत होती है. ऐसे अगर आप अपने पहचान पत्र को रखकर कहीं भूल गए हैं या गुम हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप इसकी डिजिटल कॉपी मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आपका रुका हुआ काम हो जाएगा. 

ऐसे डाउनलोड करें Digital Voter ID Card

-अधिकारिक इलेक्शन वेबसाइट पर Click करें
-यहां पर Form6 पर जाएं और Apply online for registration of new voter ID लिखा दिखेगा, यहां क्लिक कर दें. 
-अब न्यू यूजर के रूप में Control करें
-यहां अपना नाम, आयु, लिंग अन्य डिटेल दर्ज कर दें
-इसके आगे पता और मैरिटियल स्टेटस भी अपडेट करें.
-अपने किन्ही भी दो लोगों की जानकारी दर्ज करें, जो आपके सत्यापण की पुष्टी करेंगे. 
-इसके बाद आपको पहचान पत्र के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेजों को डाउनलोड कर फॉर्म से अटैच कर दें. 
-अब आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. 
-इस नंबर का इस्तेमाल आप वोटर आईडी के स्टेटस को चेक करने के लिए कर सकते हैं. 
जब आपका वोटर आईडी अपलोड हो जाएगा. तब आप इसे डाउनलोड कर कॉपी निकाल सकते हैं. 

ऐसे डाउनलोड करें पहचान पत्र की पीडीएफ

-इसके सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाए. यहां लॉगइन करें.
-अब EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालें.
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर दें.
-यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, इनमें Download E-Epic भी होगा, इस पर क्लिक करें.
-अब आाका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा. 

ऐसे​​ निकाले डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड

-डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड निकालने के लिए https://www.nvsp.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. इसके बाद सभी -डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें. अब वोटरआई कार्ड गुम होने की एफआईआर कॉपी, एड्रेस और पहचान पत्र कॉपी अटैच कर दें. -अब फॉर्म को स्थानीय निर्वायन अधिकारी के पास जमा कर दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Digital Voter Id know what is use benefits and how to download from voters eci gov in
Short Title
खो गया है आपका वोटर आईडी कार्ड तो न लें टेंशन, ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल Voter ID
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Digital Voter I'd Card
Date updated
Date published
Home Title

खो गया है आपका वोटर आईडी कार्ड तो न लें टेंशन, ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल Voter ID