डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दिल्ली और आस पास के शहरों के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं माना जाता है. यही कारण है कि धीरे-धीरे इस दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. इसी विस्तार के तहत अब एक नई मेट्रो लाइन के लिए ट्रायल शुरू किया जा चुका है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो किलोमीटर लंबे द्वारका सेक्टर-21 से आईआईसीसी (IICC) मेट्रो सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है.
दरअसल, डीएमआरसी (DMRC) प्रमुख विकास कुमार ने तीन मई को कहा था कि द्वारका सेक्टर 21 और आईआईसीसी सेकेश के बीच मेट्रो का परिचालन जुलाई तक चालू होने की उम्मीद है. द्वारका सेक्टर 25 में स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) एक अंडरग्राउंड स्टेशन है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाली वर्तमान में ऑपरेशनल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार है.
24 किमी लंबा हो जाएगा कॉरिडोर
डीएमआरसी ने कहा कि इस सेक्शन के पूरा होने से नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर 24.70 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. डीएमआरसी ने कहा, ‘‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो किलोमीटर लंबे द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 (आईआईसीसी) मेट्रो खंड पर परीक्षण परिचालन शुरू कर दिया गया है.’’
बंद हो गई Aadhaar Card की ये दो सर्विसेज, आपको हो सकती है दिक्कत!
यात्रियों को होगी अधिक सहूलियत
परीक्षण परिचालन के दौरान सिग्नलिंग सिस्टम का परीक्षण किया जाता है. परीक्षण परिचालन पूरा होने के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRC) सहित विभिन्न अनुमोदन अधिकारियों द्वारा अनिवार्य निरीक्षण किया जाएगा. इन अनिवार्य मंजूरियों के बाद इस सेक्शन को यात्री परिवहन के लिए खोल दिया जाएगा जो कि एक सौगात माना जा रहा है.
मुकाबले से पीछे हटने का सवाल ही नहीं, बेटा राजधर्म और मैं राष्ट्रधर्म का करूंगा पालन: सिन्हा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Metro के यात्रियों को जल्द ही इस रूट पर मिलेगी बड़ी सौगत, DMRC ने बनाया है खास प्लान!