डीएनए हिंदी: अगर आप कार या कोई भी ऐसी गाड़ी चलाते हैं जो CNG फ्यूल से चलती है तो आपके लिए बुरी खबर है. दिल्ली में एक बार फिर से CNG के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. इस बार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में अब सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. साथ ही गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत है.
दिल्ली में CNG का दाम
दिल्ली में सीएनजी के दाम में फिर से बढ़ोतरी (CNG Price Hike) हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL Gas) ने इसमें 0.95 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. आज 17 दिसंबर से दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
8 अक्टूबर को बढ़ा था दाम
IGL ने आज से पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की थी. उस वक्त दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया थी.
सीएनजी कि कीमतों में हो रही बढ़ोतरी
7 मार्च से लेकर अब तक सीएनजी कि कीमतों में 15 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. इस दौरान सीएनजी की कीमतों में कुल 25 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Amazon, Flipkart से भी सस्ता सामान मिल रहा है इस e-commerce वेबसाइट पर, तुरंत करें शॉपिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Latest CNG Price Update: इस शहर में CNG हुआ महंगा, जानिए लेटेस्ट रेट