डीएनए हिंदी: केनरा बैंक (Canara Bank) ने दिवाली के मौके पर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MLCR) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 12 नवंबर, 2023 से लागू होगी.
एमसीएलआर (MCLR) वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई बैंक लोन के लिए वसूल सकता है. एमसीएलआर से पहले भारत में बैंक 'बेस रेट' का उपयोग करते थे. एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया था. एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है.
केनरा बैंक की इस बढ़ोतरी के बाद अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत हो जाएगी. अभी यह दर 8.70 प्रतिशत है. एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर में भी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें:
सरकार ने दिया दिवाली का गिफ्ट, कर्मचारियों के खाते में आया PF का ब्याज
केनरा बैंक के इस फैसले से अब होम (Home Loan), कार (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) महंगे हो जाएंगे. इससे ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.
बैंक ने इस बढ़ोतरी का कारण महंगाई को बताया है. बैंक ने कहा है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए एमसीएलआर में वृद्धि की गई है.
केनरा बैंक के अलावा, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर Canara Bank ने MCLR में किया इजाफा, लोन हुए महंगे