डीएनए हिंदीः अगर आप भी बढ़ते रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आप अपने घर पर एक खास तरह के स्टोव को ला सकते हैं जिसे चलाने के लिए न तो आपको रसोई गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ेगी और न ही बिजली की. इस स्टोव को लेने के बाद आप बिना किसी मासिक खर्च के खाना पका सकेंगे. 

आपको बता दें कि इस इनडोर कुकिंग स्टोव को सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है और यह सोलर एनर्जी से चलता है. इसका मतलब है कि आप इसे बिना किसी खर्चे के सोलर एनर्जी से चार्ज कर इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इसका नाम 'सूर्य नूतन' रखा है. चलिए जानते हैं इस सोलर स्टोव की कीमत और खासियत क्या है.

ऐसा काम करता है सोलर स्टोव 

आपको बता दें कि 'सूर्य नूतन' सोलर स्टोव एक पोर्टेबल स्टोव है और इसमें दो यूनिट होते हैं. एक यूनिट को आप किचन में फिट कर सकते हैं वहीं दूसरे को आपको धूप में रखना होगा. इस स्टोव को इंडियन ऑयल के फरीदाबाद के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ने तैयार किया है और उनका कहना है कि यह एक मॉड्यूलर सिस्टम है जिसे जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इस स्टोव को हाइब्रिड मोड यानी बिजली और सोलर एनर्जी दोनों से चला सकते हैं. 

कितना है सोलर स्टोव का दाम

कंपनी ने इसके कई मॉडल पेश किए हैं जिसमें प्रीमियम मॉडल के एक बार चार्ज होने पर चार लोगों का एक दिन का खाना आसानी से बनाया जा सकता है. इसके कीमत की अगर बात की जाए तो इसके बेस मॉडल की कीमत 12000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है. ग्राहक इसे मार्केट से खरीद सकते हैं और कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके दाम घट जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Buy Indian Oil Corporations Solar Stove and get rid of expensive LPG Gas cylinder
Short Title
अब महंगी रसोई गैस से पाना है छुटकारा तो फटाफट घर ले आएं सरकारी सोलर स्टोव, जाने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Solar Stove
Caption

Solar Stove

Date updated
Date published
Home Title

अब महंगी रसोई गैस से पाना है छुटकारा तो फटाफट घर ले आएं सरकारी सोलर स्टोव, जानें कितनी है कीमत