डीएनए हिंदी: बजट के बाद आम जनता की जेब को आज पहला झटका लगा है. बता दें कि अमूल (Amul) ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल (Amul Price Hike) ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर में इजाफा कर दिया है. ये दूध के बढ़े हुए दाम 3 फरवरी से ही लागू हो चुके हैं.
कंपनी के अनुसार, अब अमूल ताजा आधा लीटर का पैकेट 27 रुपये में मिलेगा. वहीं एक लीटर दूध का पैकेट 54 रुपये में मिलेगा. अमूल गोल्ड यानी अमूल फुल क्रीम का पैकेट 33 रुपये में आधा लीटर में मिलेगा. वहीं अमूल फुल क्रीम के एक लीटर दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे. अमूल काऊ मिल्क के लिए कस्टमर को अब 56 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आधे लीटर दूध के लिए 28 रुपये देने होंगे. इस दौरान भैंस के दूध का दाम 70 रुपये प्रति लीटर दाम है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana के किसानों को सरकार ने दिया तोहफा, अब लाभार्थियों की बढ़ेगी संख्या
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Budget के बाद अब Amul Milk के बढ़े दाम, एक झटके में इतने रुपये महंगा हो गया दूध