डीएनए हिंदी: अमेज़न पर वैलेंटाइन्स डे स्पेशल सेल (Amazon Valentine's Day Sale) 2 फरवरी से 14 फरवरी तक खुली है. इस सेल के तहत कस्टमर्स को अविश्वसनीय छूट और ऑफ़र मिल रहा है. अगर आप अपने पार्टनर के वैलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं और उसे कोई खास तोहफा देना चाहते हैं तो यहां आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. अमेज़न वैलेंटाइन डे सेल (Valentine's Day Sale) के दौरान 70% तक की छूट के साथ ज्वेलरी, हैंडबैग, घड़ियां और बहुत कुछ खरीद सकते हैं.
ज्वेलरी की खरीदारी
आज के समय में कपल मैचिंग ज्वैलरी (Couple matching Jewellery) काफी पॉपुलर है. वैलेंटाइन्स डे सेल के दौरान Giva अपने ज्वेलरी पर 50% से अधिक की छूट दे रहा है. Fashion Frill की सिल्वर कपल रिंग केवल 219 रुपये की है और कपल रिंग सिर्फ 199 रुपये से शुरू होती है. Giva by Anuskha Sharma के वैलेंटाइन्स डे स्पेशल पेंडेंट पर Amazon पर 49% तक की छूट है.
ग्रूमिंग किट
अपने साथी को खुद का ख्याल रखने और उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए आप उन्हें ग्रूमिंग का किट भी दे सकते हैं. जिलेट (Gillette) और बॉम्बे शेविंग (Bombay Shaving) पर 30% तक की छूट मिल रही है. केवल 499 रुपये में आप बॉम्बे शेविंग (Bombay Shaving) से वैलेंटाइन डे के लिए ग्रूमिंग और शेविंग गिफ्ट किट खरीद सकते हैं.
प्यार का इजहार मीठे से करें
प्यार का इजहार करने के लिए चॉकलेट से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है? अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए चॉकलेट और गिफ्ट बास्केट पर 30% तक की छूट का लाभ उठाएं. हर्षीज (Hershey) चॉकलेट की कीमत महज 255 रुपये है, जबकि कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क हार्ट्स (Cadbury Dairy Milk Silk Hearts) और रोजेज वैलेंटाइन हार्ट शेप्ड चॉकलेट बॉक्स (Roses Valentine Heart Shaped Chocolate Box) की कीमत महज 361 रुपये है.
परफेक्ट डेट आउटफिट
Vero Moda, AND, जैसे ब्रांड के महिलाओं के कपड़े पर फ़िलहाल 50% तक की छूट मिल रही है. लॉन्जरी से लेकर ड्रेस तक हर चीज पर अलग-अलग ब्रांड आकर्षक छूट दे रहे हैं. Clovia और Zivame लॉन्जरी पर कम से कम 50% की छूट दे रहे हैं. जबकि काजो (Kazo), ओनली (ONLY) और वेरो मोडा (Vero Moda) जैसी कपड़ा कंपनियां महिलाओं के लिए आइटम पर 80 फीसदी तक की छूट दे रही हैं.
सौंदर्य उत्पाद
इस वैलेंटाइन डे पर ब्यूटी ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स पर 60% तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. 999 रुपये से कम में शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) और प्लम (Plum) जैसी कंपनियों के गिफ्ट सेट ऑफर किए जाते हैं. रेनी (Renee) और स्विस ब्यूटी (Swiss Beauty) समेत अन्य कंपनियां भी 40 फीसदी तक की बचत के साथ शानदार डील दे रही हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने 313 ट्रेनों को किया कैंसिल, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में तो नहीं!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amazon Valentine's Day Sale: ज्वेलरी से लेकर कपड़ों पर मिल रहा 70% की छूट, यहां चेक करें पूरी डिटेल