डीएनए हिंदी: खुद को बेहतर साबित करने के होड में लगी सारी टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने दूसरें स्थान की पहचान बनाने वाली Bharti Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक स्मार्ट रिचार्ज पेश किया है. जिसमें इसने अपने यूजर्स को 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया है. Bharti Airtel कंपनी के यूजर्स इसे 150 रुपये से कम कीमत पर इन सभी सुविधाओं को पा सकते हैं. आइए इस बेहतर प्लान के बारे में आपको बताते हैं.
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ धमाकेदार ऑफर लेकर आती ही रहती है. इसी के तहत इस बार फिर एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 150 रुपये से भी कम कीमत पर एक ऑफर लेकर आया है. जिसमें आपको मात्र 148 रुपये में 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का फायदा दिया जा रहा है. इन 15 ऐप्स का उपयोग करने के लिए आपको ऐप सब्सक्रिप्शन ही नहीं बल्कि फ्री डाटा भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
ये है वो महिला जिन्होंने डिजाइन की भारत की सबसे लोकप्रिय SUV Mahindra Thar, जानें कितनी है इनकी नेट वर्थ
एयरटेल का 148 रुपये का ये प्लान एक ऐड-ऑन प्लान है. यानी की इसका इस्तेमाल आप अपने नियमित रिचार्ज प्लान के साथ कर सकते हैं.
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 148 रुपये के इस पैक में 1 जीबी डेटा फ्री देता है. इसी के साथ ही एयरटेल यूजर्स 15 से ज्यादा OTT ऐप्स को अगले 30 दिनों तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्स में Sony Liv, Manoramamax, Airtel Extreme Play, Lionsgate Play, Hoichoi, और Eros Now जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. जबकि, इसमें किसी भी तरह का कोई कॉलिंग या एसएमएस का फायदा नहीं मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Airtel ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्ट रिचार्ज प्लान, 148 रुपये में पाएं 15 OTT Apps का लाभ