डीएनए हिंदी: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के आधार पर किए गए विश्लेषण में ये बताया गया है कि दिल्ली से मुंबई सहित कई सारे हवाई मार्गों के किराए में थोड़ी कमी की गई है. अभी हाल के वर्षों में कुछ विशेष हवाई मार्गो के किराए में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस बदलाव का मुख्य कारण गो फर्स्ट का परिचालन निलंबित किए जाने के बाद देखने को मिला.

आपको बता दें कि डीजीसीए की यातायात निगरानी इकाई के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय कुल 10 मार्गो में से दिल्ली- मुंबई हवाई मार्ग में एवरेज हवाई किराए में 6 जून के मुकाबले 29 जून  को 74 फीसदी किराए में कमी देखने को मिली थी. साथ ही दिल्ली- पुणे मार्ग पर 70 फीसदी किराए में कमी की गई थी. वहीं दिल्ली- अहमदाबाद हवाई मार्ग पर कुल 72 फीसदी हवाई किराए में गिरावट आई थी. इसके अलावा दिल्ली- श्रीनगर मार्ग पर लगभग 36 प्रतिशत हवाई किराए को घटाया गया था.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हुए ये बताया कि सभी हवाई मार्ग पर उचित हवाई किराए की व्यवस्था की जानी चाहिए. अभी कुछ हवाई मार्गो पर किराया कम हुआ है तो वहीं कुछ मार्गों जैसे मुंबई- दिल्ली और पुणे- दिल्ली मार्ग पर एवरेज किराया 23 से 17 प्रतिशत तक बढ़ा भी है.

यह भी पढ़ें:  इस राज्य के किसान महीने के कमाते हैं इतने रुपये, MNC में नौकरी करने वाले भी सैलरी में हैं पीछे

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया कि भारत में हवाई किराया को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. ये इसके डिमांड और सप्लाई पर डिपेंड करता है कि कब हवाई किराया बढ़ेगा और कब सस्ता होगा. उन्होंने आगे कहा, जहां हवाई किराए में वृद्धि देखने को मिली थी वहीं अब इसमें 60 फीसदी की कमी भी की जा रही है. साथ ही डीजीसीए इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय से एयरलाइंस के किराए में बहुत बढोतरी हो रही थी. जिस कारण नागरिक बहुत परेशान दिख रहे थे. इसी को देखते हुए सरकार और डीजीसीए इस मामले पर कंपनियों से बातचात कर रही है. भारत के कुछ एयरलाइंस जैसे- जेट एयरवेज सहित और भी कई एयरलाइन के ग्राउंडेड होने से अब कुछ ही एलाइंस बची हैं. इस समय इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसे कुछ और एयरलाइंस कंपनियां हवाई सेवा में लगी हुई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
airfares average ticket prices fall on various domestic routes dgca report
Short Title
घरेलू हवाई यात्रा हुई सस्ती, विमान किराये में आई कमी, DGCA ने रिपोर्ट की जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Airfares Average
Caption

Airfares Average

Date updated
Date published
Home Title

घरेलू हवाई यात्रा हुई सस्ती, विमान किराये में आई कमी, DGCA ने रिपोर्ट की जारी