डीएनए हिंदी: Agniveer Recruitment New Process: केंद्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को बड़े बदलाव की घोषणा की है. नए नियमों के तहत अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट भी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेना ने अग्निनवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबिलिटी मानदंड (Criteria) को बढ़ा दिया है. प्री स्किल्ड नौजवान भी अग्निवीर भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं. 

बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी भर्ती (Agniveer GD Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से हो चुकी है. इच्छुक और योग्य युवा सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है, जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी.

ये ही पढ़ें- 'Javed Akhtar ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा', Kangana Ranaut ने वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफें

प्री स्किल्ड युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
सरकार ने अब भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है. अग्निपथ योजना के तहत आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास आउट युवा भी अब टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदने कर सक सकते हैं. इससे प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. इतना नहीं इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा. इस बदलाव के कारण अग्निवीर की भर्ती में अधिक युवाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा.

Shiv Sena Symbol Row: 'शिवसेना' के नाम और चिह्न पर क्यों मचा है सियासी घमासान, 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला

इससे पहले सेना ने अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) देना अनिवार्य किया था. इसके तहत उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा.
 
पहले देना होगा लिखित टेस्ट
नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (Agniveer GD), स्‍टोर कीपर, टेक्निकल क्‍लर्क, ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर चयन प्रक्रिया में अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट के लिए बुलाए जाएंगे. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Agniveer recruitment process Major changes ITI-Polytechnic pass will be apply form
Short Title
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव, अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी कर सकेंगे आवे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Agniveer
Caption

Agniveer

Date updated
Date published
Home Title

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव, अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी भर सकेंगे फॉर्म