डीएनए हिंदी: केंद्रीय क्रर्मचारियों लंबे वक्त से अपने बकाया डीए का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इन सरकारी कर्मचारियों के लिए 7th Pay Commission के तहत एक अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. अब कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. सरकार आज इस मामले में एक बड़ा ऐलान कर सकता है.
7TH Pay Commission के जरिए आज यह साफ़ हो जाएगा कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी. दरअसल, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है. AICPI के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है लेकिन आज मई का एआईसीपीआई महंगाई आंकड़ा आने वाला है. अगर ये आंकड़ा बढ़ता है तो सरकार कर्मचारियों के भत्ते (DA Hike) में 6 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
दरअसल डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च और अप्रैल 2022 में उछाल आया था जिससे 5% फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना साफ हो गया है. तब कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा लेकिन आज मई का आंकड़ा आने के बाद कर्मचारियों के डीए में 6% बढ़ोतरी के चांसेज भी दिख रहे हैं.
पढ़ें- CM घोषित होने के बाद Eknath Shinde का पहला बड़ा बयान, फडणवीस के लिए कही ये बात
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
यह भी पढ़ें- यहां 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Apple iPhone 12, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments