Zomato Fee hike: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 14 महीने में तीसरी बार बढ़ा दी है. दिवाली से ठीक पहले उठाए गए इस कदम में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म चार्ज में भारी बढ़ोतरी की है. पहले कंपनी जहां महज 3 रुपये हर ऑर्डर पर वसूल रही थी, वहीं अब इसे सीधे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. जोमैटो (Zomato) के इस कदम के बाद अब इस फूड डिलीवरी ऐप से खाना मंगाना और ज्यादा महंगा हो जाएगा. 

अगस्त, 2023 में की थी फीस वसूलने की शुरुआत
जोमैटो ने फूड ऑर्डर (Zomato Food Order) पर प्लेटफॉर्म फीस वसूलने की शुरुआत अगस्त, 2023 में की थी. इसके बाद कंपनी ने तीसरी बार इस चार्ज में बढ़ोतरी की है. अगस्त, 2023 में कंपनी ने 2 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म चार्ज वसूलना शुरू किया था. इसके बाद इसमें 1 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसे 3 रुपये कर दिया गया था. अब कंपनी ने सीधे 7 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे हर ऑर्डर पर 10 रुपये का प्लेटफॉर्म चार्ज वसूला जाएगा.

कितने तरह के चार्ज वसूलती हैं फूड डिलीवरी कंपनियां
फूड डिलीवरी कंपनियां आप तक खाना पहुंचाने के बदले कई तरह का चार्ज वसूलती हैं. यह चार्ज हर ऑर्डर पर कस्टमर्स से वसूला जाता है. इसमें किलोमीटर के हिसाब से डिलीवरी चार्ज, सर्विस चार्ज और ऑर्डर करने के लिए कंपनी का प्लेटफॉर्म यूज करने का चार्ज शामिल होता है. कंपनी का कहना है कि वह इस चार्ज को अपने खर्च वहन करने के लिए वसूलती है. इतने चार्ज खाने की असली कीमत में जोड़ने के बाद उसे आप तक पहुंचाया जाता है यानी होटल में बैठकर खाना खाने के मुकाबले उसी होटल से घर पर फूड ऑर्डर करना बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Zomato Platform fee hike updates online food delivery app increase food delivery charge during festive season
Short Title
Zomato ने किया ऐसा बदलाव, खाना पड़ेगा जेब पर भारी, पढ़ें पूरी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

Zomato ने किया ऐसा बदलाव, ऑनलाइन फूड मंगाना पड़ेगा जेब पर भारी

Word Count
317
Author Type
Author