Zomato Invoice Viral: आप लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो क्या उसका बिल पूरी तरह चेक करते हैं? यदि नहीं करते हैं तो जरूर करना चाहिए. कम से कम फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) के बिल में एक कस्टमर ने ऐसी गलती पकड़ी है कि उसके बाद जोमैटो के कर्मचारियों से लेकर उसके सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goya) तक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है. जोमैटो के सीईओ को यह माफी वेजीटेरियन खाने पर एक्स्ट्रा फीस वसूलने को लेकर लिंक्डइन पर एक यूजर द्वारा शिकायत करने के बाद मांगनी पड़ी है. कस्टमर ने ऐप का फूड बिल भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या शेयर किया है लिंक्डइन यूजर ने
लिंक्डइन पर एक यूजर ने एक पोस्ट में जोमैटो के बिल में गड़बड़ी की शिकायत की है. यह यूजर रोहित रंजन हैं, जो खुद एक स्टार्टअप ई-कॉमर्स रूट टू मार्केट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट हैं. रोहित ने लिखा, 'भारत में शाकाहारी होना शाप सा लगने लगा है. जोमैटो के न्यू स्टैप 'वेजीटेरीयन फ्लिट' के लिए एक्स्ट्रा फीस एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लानिंग में बदल गई है. मेरे सभी शाकाहारी दोस्तों, तैयार हो जाइए! हम अब 'ग्रीन एंड हेल्दी' से 'ग्रीन एंड एक्सपेंसिव' बन गए हैं. धन्यवाद जोमैटो, जिन्होंने फिर से यह साबित कर दिया कि शाकाहारी होना अब एक लग्जरी टैक्स है.'

दीपिंदर गोयल ने दिया इस पोस्ट पर तत्काल रिएक्शन
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने रोहित रंजन की पोस्ट पर तत्काल रिएक्ट किया. उन्होंने ऑनलाइन सार्वजनिक रूप से रोहित से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'यह हमारी ओर से पूरी बेवकूफी थी. इसके लिए मैं बेहद माफी चाहता हूं. यह फीस आज ही हटा दी जाएगी. साथ ही हम अपनी टीम में  दिया जाएगा. हम अपनी टीम में जो सुधार करने की आवश्यकता है उसे भी जल्द ही ठीक करेंगे, ताकि ऐसी गलती फिर से न हो.' रोहित रंजन ने दीपिंदर गोयल को धन्यवाद देते हुए उनके क्विक रिएक्शन को लेकर भी बात की.

सोशल मीडिया पर वायरल बिल पर मिल रहे जमकर रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह पूरा वाकया वायरल हो गया है. रोहित रंजन की तरफ से शेयर किया गया बिल भी वायरल है, जिसे लेकर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जोमैटो अब किसी से हर चीज पर टैक्स लगाना सीख रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, जोमैटो ने किसी से जमकर सुन लिया है. ऐसे ही बहुत सारे लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zomato Invoice viral after customer points big mistake in food delivery app bill makes Zomato CEO Deepinder Goyal to appologise read viral news in hindi
Short Title
Zomato ने कर दी ऐसी क्या गलती, जो CEO तक को मांगनी पड़ गई माफी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato Viral Invoice
Date updated
Date published
Home Title

Zomato ने कर दी ऐसी क्या गलती, जो CEO तक को मांगनी पड़ गई माफी

Word Count
435
Author Type
Author