डीएनए हिंदी: ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स इंडिया (Sony Pictures) के बीच मर्जर डील ( Merger Deal) पर साइन हो गया है. दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद 50.86 फीसदी हिस्सेदारी सोनी की रहेगी वहीं एस्सेल ग्रुप की हिस्सेदारी 3.99% होगी. मर्जर के बाद भी पुनीत गोयनका ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्युटिव ऑफीसर ( MD&CEO) बने रहेंगे. दूसरे शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी की हिस्सेदारी करीब 45.15% होगी.
सोनी प्रमोटर ग्रुप के साथ नॉन कंपीट एग्रीमेंट भी साइन किया जाएगा. बोर्ड में ज्यादातर मेंबर सदस्य सोनी की तरफ से नामित किए जाएंगे. प्रमोटर्स के पास अधिकतम 20 फीसदी तक हिस्सेदारी रखने का अधिकार होगा.
मर्जर के बाद बनी नई कंपनी की लिस्टिंग होगी. शाम करीब 5 बसे कॉन्फ्रेंस की कॉल की जाएगी. पहले सोनी के शेयरों का विभाजन होगा. मर्जर के बाद सोनी का हिस्सा 50.8% हो जाएगा. बोर्डर ने विलय की मंजूरी दे दी है.
ज़ील ( Zee Entertainment and Sony Pictures Merger Deal) के 100 शेयरो के बदले सोनी के 85 शेयर मिल सकते हैं. राइट्स इश्यू के जरिए 26.5 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. 7,948 करोड़ के राइट्स भी जारी किए जाएंगे.
- Log in to post comments