डीएनए हिंदीः  ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी के मर्जर को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है. यह मर्जर किस चरण में है, कब तक यह पूरा होगा. ऐसे कई सवाल लोगों के मन में हैं. डिश टीवी को लेकर भी लोगों के कई सवाल हैं. एस्सेल ग्रुप के विजन और क़र्ज़ों की स्थिति समेत इंफ्रा बिजनेस में कंपनी को घाटा क्यों हुआ? Dish TV-Yes Bank विवाद कब सुलझेगा और ZEEL-SONY मर्जर कहां तक पहुंचा? ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने इन सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए.

सवाल - इस बदलते हुए माहौल में जी ग्रुप के लिए 5 साल का विजन क्या है?
जवाब -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश का माहौल काफी सकारात्मक है. कई चीजों पर लगातार काम चल रहा है. कुछ गलतियां हुई जिसके चलते वित्तीय दिक्कतें आईं. इनवित्तीय दिक्कतों को निटपाने में दो-ढाई साल लग गए.  अब मेटावर्स, क्रिप्टो, NFT का जमाना है, मैं इन्हें 'मायावर्स' का नाम दूंगा. इंटरनेट का जमाना "मायावर्स" का जमाना है. ज़ी मीडिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभी 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. अगले 3 साल में हम 1 अरब लोगों को एक्टिव यूजर्स में शामिल करेंगे. इसके अलावा डिजिटल कंटेंट को मोनेटाइज करने पर भी फोकस करेंगे.

सवाल - कर्ज का रेजोल्यूशन कितना हो चुका है और इस वक्त डेट को लेकर क्या स्थिति है?
जवाब -
प्रोमोटर लेवल पर पर्सनल कर्ज को 92 फीसदी तक कम किया गया है. प्रोमोटर लेवल के कर्ज पर कुछ लेनदारों के साथ मामला फंसा है. ऑपरेटिंग कंपनियों में ज्यादातर कर्ज एस्सेल इंफ्रा का कर्ज है. इंफ्रा बिजनेस में जाना ही एक गलती थी. इंफ्रा बिजनेस जिन लोगों के भरोसे चलाया वो भी गलत थे. डिफॉल्ट नहीं करने की नीयत के चलते भी कर्ज बढ़ता गया. कंपनियों के कर्ज को कंपनियां ही निपटाएंगी. प्रोमोटर लेवल पर बचा हुआ कर्ज भी 1-2 महीने में निपटा देंगे. 

सवाल - डिश टीवी को लेकर भी एक मुद्दा है, यस बैंक के साथ विवाद का किस तरह का सॉल्यूशन हो सकता है या होना चाहिए?

जवाब - डिश टीवी का मामला कई अदालतों में उलझा हुआ है. डिश टीवी कहीं भी डिफॉल्टर नहीं है और न ही कोई विवाद है. यस बैंक ने 4210 करोड़ रुपए वीडियोकॉन के D2h और डिश टीवी के मर्जर के लिए दिया था. यस बैंक के पुराने मैनेजमेंट ने हमारे साथ धोखाधड़ी की. यस बैंक के पुराने मैनेजमेंट के खिलाफ धोखाधड़ी के ढाई साल पहले FIR भी कराई गई थी. मीडिया में कई लोगों को डिश-यस बैंक विवाद की सही जानकारी नहीं दी.

सवाल- बहुत लोग डिश टीवी को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं, जैसे प्रोमोटर इसे बेचना चाहते हैं.. वगैरह-वगैरह..
जवाब- 
मीडिया में कई लोगों को डिश टीवी-यस बैंक विवाद की सही जानकारी नहीं. यस बैंक के साथ डिश टीवी कंपनी का नहीं प्रोमोटर लेवल का विवाद है. डिश टीवी के प्रोमोटर शेयरहोल्डर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में यस बैंक के मुकदमा किया हुआ है. बॉम्बे हाई कोर्ट में यस बैंक के साथ विवाद की सुनवाई चल रही है. गिरवी रखे शेयरों को जब्त करने के बाद क्या कोई लेंडर कंपनी का शेयरहोल्डर बन जाता है. गिरवी रखे शेयरों पर लेंडर का क्या अधिकार है, ये एक बड़ा सवाल है. गिरवी रखे शेयरों को जब्त करने पर लेंडर का क्या अधिकार है, ये भी जानना महत्वपूर्ण हैं. यस बैंक तय करे कि वो लेंडर है या शेयरहोल्डर. यस बैंक लेंडर है तो उससे कर्ज पर चर्चा होगी. अगर शेयरहोल्डर है तो कर्ज कहां रहा है. यस बैंक अगर डिश टीवी को खरीदना चाहता है तो हमसे बात करे.

सवाल -ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी के मर्जर की बात कहां तक पहुंची है?
जवाब-
 ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी के मर्जर का काम सही दिशा में चल रहा है. रेग्युलेटरी मंजूरियों के बाद ये मर्जर पूरा हो जाएगा.

सवाल- नई बिजनेस में उतरने को लेकर क्या चल रहा है?
जवाब- 
कभी भी पैसे के लिए नया बिजनेस नहीं शुरू किया. हर बिजनेस हमेशा कुछ नया, कुछ अलग करने के मकसद से शुरू हुआ.

सवाल- जी मीडिया का काम कैसा चल रहा है?
जवाब-
 ज़ी मीडिया के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स है. WION एशिया का पहला ग्लोबल नेटवर्क है. देश में WION नंबर वन इंटरनेशनल चैनल है. WION के 58% दर्शक विदेशों में हैं. WION यू-ट्यूब पर BBC से आगे है CNN से कुछ कम. WION के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. WION की डिजिटल पब्लिशिंग को ज्यादा इंटरेक्टिव बनाएंगे. सोशल मीडिया के जरिए WION को बढ़ाएंगे. 5 साल में WION से 500 मिलियन दर्शकों को जोड़ने की योजना है. 

सवाल- शेयरहोल्डर्स को आप क्या मैसेज देंगे?
जवाब- 
शेयरहोल्डर्स कुछ निराश जरूर हुए हैं. लेकिन, कभी भी शेयरहोल्डर्स के हितों को नजरअंदाज नहीं किया गया. उनको मैसेज यही है कि निराश ना हों.

सवाल- आप हर मुसीबत से उबरे हैं और हर बार पहले से भी ज्यादा मजबूती से बाउंसबैक किया है, इस बार का बाउंसबैंक कैसा होगा?

जवाब- कुछ न कुछ नया जल्दी आएगा. इस बार टेक्नोलॉजी में कुछ नया करेंगे.

Url Title
ZEE Entertainment and Sony merger will be completed soon says Essel group chairman Dr. Subhash Chandra
Short Title
ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर सही दिशा में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Subhash Chandra
Caption

Subhash Chandra

Date updated
Date published
Home Title

ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर सही दिशा में, रेग्युलेटरी मंजूरियों के बाद जल्द होगा पूरा- डॉ. सुभाष चंद्रा