डीएनए हिंदी: अगर आप किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी संस्था में नौकरीपेशा हैं और आपका प्रोविडेंट फंड (PF) कट रहा है तो आपका फ्यूचर सिक्योर हो रहा है. पीएफ पर सरकार सालाना ब्याज देती है जिससे आपके पैसे में बढ़ोतरी भी होती रहती है. पीएफ को सुरक्षित और मुनाफे वाला निवेश भी कह सकते हैं. अगर आपके सामने कभी कोई इमरजेंसी आ जाए तो इससे आप बड़ी ही आसानी से फंड निकाल सकते हैं. अब पीएफ निकालने के लिए आपको महीनों इंतजार नहीं करना होगा. आराम से घर बैठे आप एक दिन में भी पीएफ से फंड निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.

आपातकाल में पैसों को निकालें

पीएफ का पैसा कभी भी और किसी भी वक्त निकाल सकते हैं. घर बनवाने, किसी की बीमारी, बच्चों की उच्च शिक्षा या शादी समारोह में खर्च करने के लिए भी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि बीमारी की स्थिति में पीएफ का पैसा एक ही दिन में अकाउंट में आ जाता है. वहीं शादी के लिए एडवांस निकालने पर पीएफ का पैसा खाते में तीन दिन में आता है.

कैसे निकालें पैसा?

पीएफ का पैसा निकालने के लिए अकाउंट होल्डर्स को सबसे ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. इसे लॉग इन करने के बाद पेज के दाहिने तरफ ऑनलाइन एडवांस क्लेम का आप्शन आएगा. अब इसपर क्लिक करने बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाना होगा.

क्लेम फॉर्म- 31, 19, 10C और 10D दिखाई देंगे. इन फॉर्म्स को अपनी सहूलियत के मुताबिक चुनें. फॉर्म भरने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार नंबर दर्ज कर के वेरिफिकेशन करना होगा. अब आपके सामने प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम के बटन पर क्लिक करना होगा, फिर पीएफ एडवांस का चुनाव करना होगा.

अब पीएफ से पैसे निकालने का कारण चुनें. जितना अमाउंट चाहिए उतना भरकर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता भरें.
अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगी. इसे दर्ज करने के बाद आपका पीएफ क्लेम फाइल हो जाएगा. महज एक घंटे बाद ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.
मालूम हो कि मेडिकल क्लेम फाइल करते वक्त आपको मेडिकल बिल लगाने की जरुरत नहीं है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Today Stocks: करनी है कमाई तो आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Url Title
Withdraw funds from PF in a single day, just have to adopt this easy way
Short Title
एक ही दिन में निकालें PF से फंड, बस अपनाना होगा यह आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EPFO
Date updated
Date published
Home Title

एक ही दिन में निकालें PF से फंड, बस अपनाना होगा यह आसान तरीका