डीएनए हिंदी: अडानी समूह (Adani group) यूपी में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे राज्य में 30,000 रोजगार का रास्ता खुलेगा. अडानी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 (Uttar Pradesh Investors Summit 2022) में कहा की, "हम राज्य में 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि इससे प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी.” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समारोह में भाग लिया और 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

लखनऊ में आयोजित हुआ समिट 

पीएमओ ने कहा कि "परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स (IT and electronics), एमएसएमई (MSME), manufacturing, नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy), फार्मा, पर्यटन, रक्षा और एयरोस्पेस, हथकरघा और वस्त्र (handloom and textiles) जैसे विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष उद्योग के लीडर शामिल होंगे."

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि “आज दुनिया भारत की क्षमता को देख रही है और भारत के प्रदर्शन की सराहना कर रही है। हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. वैश्विक खुदरा सूचकांक (Global Retail Index) में भारत दूसरे नंबर पर है.”

बेरोजगारी दर में आएगी कमी

सीएम आदित्यनाथ ने कहा “एक जिला एक उत्पाद "जैसी केंद्र की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि “"एक जिला एक उत्पाद" जैसे कार्यक्रमों में प्रभावी कार्रवाई के साथ यूपी ने अपने पारंपरिक उद्यम निर्यात को 88,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.56 लाख करोड़ रुपये कर दिया है” इससे “उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 18 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी हो गई है.”

गौतम अडानी ने घोषणा की कि उनका अडानी समूह (Adani Group) उत्तर प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 30,000 नौकरियां पैदा हो सकेंगी. साथ ही अडानी यह भी कहा कि अडानी समूह राज्य में सड़क और परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास में 24,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है.

यह भी पढ़ें:  भारत में Hiring में 40 की हुई वृद्धि, Freshers की डिमांड में आया उछाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Will there be some improvement with the investment of 70 thousand crores of Adani Group in Uttar Pradesh?
Short Title
क्या उत्तर प्रदेश में Adani Group के 70 हजार करोड़ के निवेश से हो पायेगा कुछ सुधा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गौतम अडानी
Caption

गौतम अडानी

Date updated
Date published
Home Title

Adani Group उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, जानें इससे कितने बदलेंगे हालात?