डीएनए हिंदी: Share Market में चल रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में मजबूत बना हुआ है. निवेशक तेजी के साथ SIP में निवेश कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा क्रेज इक्विटी स्कीम्स को लेकर है और इसको सबसे बड़ा बूस्ट सिस्टमैटिक इन्वेस्ट प्लान यानी SIP से मिल रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशक बाजार की गिरावट का फायदा उठा रहे हैं और SIP के जरिए निवेश को बेहतर मान रहे हैं. बता दें कि SIP में निवेशक 100 रुपये के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं.
मार्च में SIP कॉन्ट्रिब्यूशन
AMFI के जारी रिकॉर्ड के मुताबिक मार्च 2022 में SIP कंट्रीब्यूशन 12,327.91 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. इससे साफ है कि निवेशक बाजार की मौजूदा हालात में भी निवेश बनाए हुए हैं और बतौर एक इन्वेस्टर SIP पर उनका भरोसा मजबूत है. फरवरी 2022 में SIP कंट्रीब्यूशन 11,237.70 करोड़ रुपये था.
SIP AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) मार्च 2022 तक 5,76,358.30 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं फरवरी 2022 में यह 5,49,888.76 करोड़ रुपये था. मासिक आधार पर इसमें 26,469.54 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसी तरह मार्च 2022 में SIP अकाउंट ऑल टाइम हाई 5,27,72,521 पर पहुंच गए. फरवरी में यह 5,17,28,726 थे.
SIP पर एक्सपर्ट की राय
एडलवाइस म्यूचुअल फंड के हेड (सेल्स) दीपक जैन का कहना है कि रिटेल निवेशक मान रहे हैं कि सिस्टमैटिक या अनुशासित तरीके से इन्वेस्टमेंट लंबे पीरियड में ज्यादा फायदा और कम अस्थिर होता है. इसलिए वे रेग्युलअर इन्वेस्टमेंट के लिए SIPs को प्रमुखता दे रहे हैं. वहीं निवेशक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड या डायनेमिक फंड्स के लिए एकमुश्त निवेश का विकल्प अपना रहे हैं. यानी कि इन्वेस्टर्स का फोकस सिर्फ रिटर्न नहीं बल्कि रिस्क एडजस्टेड रिटर्न पर भी है. इसके लिए SIP एक बेहतर ऑप्शन है.
BPF फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम (AK Nigam) का कहना है कि म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टर्स का भरोसा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है. इन्वेस्टर अब पहले से कहीं ज्यादा मैच्योर बिहैवियर दिखा रहे हैं. निवेशक बाजार में हो रही गिरावट को एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं जिसकी वजह से एकमुश्त की जगह SIP के जरिए निवेश कर रहे हैं. SIP में हर गिरावट पर खरीदारी करना एक शानदार स्ट्रेटेजी है. SIP को लेकर लगातार ट्रेंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे यह पता चलता है कि मार्केट में लिक्विडिटी बनी हुई है.
3 साल में दोगुना हुई दौलत
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्कीम्स हैं. इन्हीं में से कुछ ऐसे स्कीम्स भी हैं जिनमें निवेशकों को बीते 3 साल में शानदार रिटर्न मिला है.
- क्वांट स्माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)
- ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund)
- केनरा रोबेको स्माल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें :
Rakesh Jhunjhunwala के इन शेयरों ने कराया मुनाफा, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?
- Log in to post comments
SIP में निवेशकों का क्यों बढ़ रहा रुझान, 3 साल में डबल हुआ पैसा