डीएनए हिंदी: मेटा प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। करीब डेढ़ दशक से  कंपनी की सीओओ का कार्यभार संभाल रही शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) की जगह कंपनी के ही दूसरे दिग्गज जेवियर ओलिवन (Facebook New COO Javier Olivan) जगह लेंगे। पिछले कई सालों वो कंपनी के कई पदों पर कार्य कर रहे हैं। इससे पहने वो चीफ डेवलेंपमेंट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे। आपको बता दें कि बुधवार को शेरिल सैंडबर्ग ने मेटा से इस्तिफा दे दिया है। यह खबर ऐसे समय आई है जब मेटा स्लो ग्रोथ और बढ़ते इनपुट कॉस्ट के साथ काफी संघर्ष कर रही है। आइए आपको भी जेवियर ओलिवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। 

जेवियर ओलिवन मूल रूप से नॉर्थ स्पेन से हैं और वहीं से उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने नवरा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में डिग्री और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेज्मेंट में मास्टर डिग्री हासिल की। 

साल 2007 के अंत में उनकी फेसबुक में इंटरनेशनल डेवलेपमेंट के प्रमुख के रूप में एंट्री हुई। उससे पहले उन्होंने जापान की एनटीटी और सीमेंस में काम किया था। जब वो सोशल मीडिया कंपनी में आए तो फेसबुक लगभग 40 मिलियन यूजर वाली एक यंग और नई कंपनी थी, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य ऐप में लगभग 3.6 बिलियन यूजर्स हैं।

Meta की COO शेरिल सैंडबर्ग ने 14 साल काम करने के बाद दिया इस्तीफा, कहा- मुझे जिंदगी का नया चैप्टर लिखना है

उन्होंने अपने कार्यकाल में फेसबुक को भारत, जापान, रूस, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देशों में विस्तारित किया। आलोचकों के अनुसार कंपनी ने उभरते बाजारों में गलत सूचना, अभद्र भाषा या हानिकारक सामग्री के प्रसार के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बिना इस वृद्धि को आगे बढ़ाया।

पूर्व फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजर और व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन ने पिछले साल आंतरिक दस्तावेजों को लीक कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फेसबुक ने यूजर्स सेफ्टी की जगह प्रोफिट की ओर फो​कस किया। इसके अलावा अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में हार्मफुल कंटेंट को हटाने के लिए पर्याप्त नियंत्रण की कमी है।

Facebook के फेस डिटेक्शन फीचर ने बढ़ाई Meta की मुसीबतें, डेटा चोरी का लगा आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेवियर ओलिवन पैराग्लाइडिंग और सर्फिंग के शौकीन हैं। हाल ही में वो चीफ डेवलपमेंट ​ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे। इस पद पर रहते हुए उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ-साथ मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप और मैसेंजर जैसी सुविधाओं और कार्यों को मैनेज किया है। 

अपनी नई नौकरी में, वह इंफ्रा और कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के ग्रोथ का भी काम संभालेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके पोर्टफोलियो में विज्ञापन और कॉरपोरेट प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे।

एक चीज बदलने की संभावना नहीं है। ओलिवन सीओओ की नौकरी करते हुए सुर्खियों से दूर रहना जारी रखेंगे। जुकरबर्ग ने कहा कि यह भूमिका शेरिल द्वारा की गई भूमिका से अलग होगी। यह एक अधिक पारंपरिक सीओओ भूमिका होगी जहां जेवियर इंटरनली और ऑपरेशनली फोकस्ड करेंगे। 

आखिर क्यों मार्क जुकरबर्ग को बदलना पड़ा फेसबुक कंपनी का नाम?

विज्ञापन एजेंसी ग्रुपएम में बिजनेस इंटेलिजेंस के वैश्विक अध्यक्ष ब्रायन वीसर ने कहा कि अब जब मेटा 118 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ एक मैच्योर कारोबार है, तो ओलिवन के पास सैंडबर्ग की तुलना में कम स्वायत्तता हो सकती है, जब वह कंपनी के शुरुआती वर्षों में शामिल हुई थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Facebook new COO Javier Olivan, who will replace Sheryl Sandberg
Short Title
कौन है जेवियर ओलिवन, जिनको मिली Facebook की कमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Facebook New COO
Date updated
Date published
Home Title

कौन है Javier Olivan, जिनको मिली Facebook की कमान