डीएनए हिंदी : Cryptocurrency दुनिया की सबसे अनिश्चित मुद्रा मानी जाती है. कई देशों की सरकारें इसे बैन करने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर अब दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp इस Cryptocurrency का लेन-देन करने की सुविधा देने वाली है. पेमेंट की सुविधा को लेकर WhatsApp तेजी के साथ काम कर रहा है. वहीं अब Chats के दौरान ही आपको Cryptocurrency का ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलेगी. 

WhatsApp ने किया ऐलान 

दरअसल, WhatsApp एक नया फीचर्स लाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरु कर चुकी है जो कि Cryptocurrency से जुड़ा है. इसको लेकर मुख्य घोषणा कंपनी के सीईओ विल कैथकार्ट ने की थी. उन्होंने बताया है कि इस फीचर के बाद लोगों के लिए Cryptocurrency का लेन-देन करना बेहद आसान हो जाएगा. सीईओ के मुताबिक जिस तरह लोग अभी एक दूसरे को तस्वीरें भेजते हैं, वैसे ही वो Crypto का भी लेन-देन कर सकेंगे. 

और पढ़ें- WhatsApp पर आए ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, लोगों को टेक्स्ट भेज ठग रहे बदमाश

पेंमेंट फीचर्स के साथ हैं दिक्कतें

कंपनी ने इस फीचर्स को लेकर बताया है कि ये फीचर मेटा के Digital Wallet Novi पर आधारित हैं. कंपनी ने कहा है कि Crypto के इस फीचर का प्रयोग करने के लिए यूजर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। ये फीचर Android और IOS दोनों पर होगा. कंपनी लंबे वक्त से अपनी क्रिप्टोकरेंसी कैलिब्रा पर काम कर रही थी. वहीं  कंपनी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने के लिए पेमेंट सर्विस भी शुरु की थी किन्तु अभी तक ये फीचर WhatsApp अच्छी तरह से काम करने के लायक नहीं बना पाया है. 

और पढ़ें- Google Photos : AI की मदद से बनेगी आपकी बेस्ट फोटोज की एलबम

सुरक्षा पर उठ सकते हैं सवाल

Cryptocurrency को सर्वाधिक अनिश्चित मुद्रा कहा जाता है. इसके चलते WhatsApp के लिए सबसे बड़ी मुश्किल मैसेजिंग एप्लिकेशन सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर हो सकती है. वहीं कंपनी को उन देशों में सर्वाधिक नुकसान हो सकता है, जहां Cryptocurrency को बैन कर दिया गया है या जहां इस मुद्रा पर कड़े नियम बनाए गए हैं लगा रखे गए हैं. 

Url Title
whatsapp chat cryptocurrency transaction feature announced by ceo
Short Title
Bitcoin से लेकर सभी Cryptocurrency का इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp chat cryptocurrency transaction feature announced by ceo
Date updated
Date published