डीएनए हिंदी: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज यानी कि गुरुवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) ने अपने प्रमोटरों- आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन इंक (Vodafone Inc) को प्रिफरेंशियल शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है.
कितने शेयर जारी होंगे?
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बताया कि वह यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड, प्राइम मेटल्स लिमिटेड और ओरियाना इन्वेस्टमेंट पीटीआई लिमिटेड को प्रिफेंशियल आधार पर 3.39 अरब शेयर जारी करेगी. इसमें से यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज और प्राइम मेटल्स लिमिटेड जहां वोडाफोन की कंपनियां हैं वहीं ओरियाना इन्वेस्टमेंट, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है.
कितने रुपये पर जारी होंगे प्रति शेयर?
वोडाफोन आइडिया कंपनियों को 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करेंगे. यह उसके मौजूद मार्केट प्राइस से 20 प्रतिशत ज्यादा है. वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास वोडाफोन आइडिया की 44.39 प्रतिशत और 27.66 प्रतिशत शेयर है और दोनों इस टेलीकॉम कंपनी के को-प्रमोटर हैं.
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि बोर्ड ने 10 हजार करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर में बदले जा पाने वाली सिक्योरिटीज, ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसिप्ट, अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट कन्वर्टिबल बॉन्ड, नॉन-कन्वर्टिबल और कन्वर्टिबल डिबेंचर्स, वारेंट्स आदि को एक या एक से ज्यादा कैटेगरी में जारी करने की मंजूरी दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 26 मार्च को एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में फंड जुटाने की योजना को शेयर होल्डरों से मंजूरी से मंजूरी ली जायेगी.
वोडाफोन ग्रुप ने कितने रुपये जुटाए?
पिछले हफ्ते वोडाफोन ग्रुप ने किसी एक इन्वेस्टर को ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर्स में 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लगभग 1442 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके अलावा कंपनी ने टावर कंपनी में अपनी 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी भारती एयरटेल को भी बेचने का ऐलान किया है. बता दें कि यह डील इसी शर्त पर हुई है कि वोडाफोन आइडिया में नई इक्विटी के रूप में शामिल करेगी और साथ ही इंडस टावर्स में वोडाफोन आइडिया के बकाया अमाउंट को चुकाएगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Aadhar Card: अब sex workers को भी मिलेगा आधार कार्ड, ऐसे कर सकेंगी आवेदन
- Log in to post comments
Vodafone Idea: कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बेचकर जुटाएगा 4,500 करोड़ रुपये