डीएनए हिंदी: सरकार समय-समय पर जनता को आगाह करती रहती है कि लोग अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) संभालकर रखें. हालांकि कई बार लोग बैंकिंग फ्रॉड और ना जाने किन-किन आपराधिक घटनाओं का शिकार बनते हैं. अभी हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव भी इसका हिस्सा हुए थे. अगर आप भी ऐसी आपराधिक घटनाओं से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता करना बेहद जरूरी है कि आपका पैन कार्ड कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है. यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.   

पैन कार्ड की जांच कैसे करें?

सबसे पहले अपने सिबिल स्कोर के बारे में पता करें. इसके लिए आप Equifax, Experian या CRIF High Mark के जरिए पता लगा सकते हैं कि आपके नाम कोई लोन लिया गया है या नहीं. मालूम हो कि फिनटेक प्लेटफार्म भी आपके सिबिल रिपोर्ट का पता करने के लिए आप्शन देती हैं. इसके जरिए ये कस्टमर्स का तुरंत स्कोर बता देते हैं. 

फॉर्म 26A का इस्तेमाल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) फॉर्म 26A के जरिए सालाना जानकारी देता है. इसमें इनकम टैक्स से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल हैं. उदाहरण के लिए आयकर रिटर्न और पैन कार्ड नंबर से की गई सभी फाइनेंशियल शामिल है. फॉर्म 26A की जांच करने से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके पैन कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. अगर आपको पैन कार्ड के साथ कहीं भी फ्रॉड की गुंजाईश लगती है तो आप फ़ौरन इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

फॉर्म 26A कैसे डाउनलोड करें?

  • ‘E-Filing’ पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • अब ‘My Account’ मेन्यु पर जाएं फिर फॉर्म 26AS (Tax Credit) देखें और लिंक पर क्लिक करें.
  • डिस्क्लेमर पढ़ने के बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
  • अब आप TDS-CPC पोर्टल पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.
  • TDS-CPC पोर्टल पर ‘Agree’ बटन पर क्लिक करें
  • अब ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘View Tax Credit (Form 26AS)’ बटन पर क्लिक करें.
  • अब अपने असेसमेंट ईयर का चुनाव कर के ‘View Type’ पर क्लिक करें.
  • ‘View या Download’ बटन पर क्लिक करने से आपको फॉर्म मिल जाएगा.

    गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

    यह भी पढ़ें: 
    OTT प्लेटफॉर्म के लिए पैसे देकर थक गए हैं? अब Jio दे रहा फ्री में देखने का मौका
Url Title
Use PAN Card carefully, otherwise...
Short Title
PAN Card का इस्तेमाल करें ध्यान से, नहीं तो...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पैन कार्ड
Caption
पैन कार्ड
Date updated
Date published
Home Title

PAN Card का इस्तेमाल करें ध्यान से, नहीं तो...