डीएनए हिंदी: अगर आप भी टमाटर की कीमतों (Tomato Price) से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सरकार आने वाले दो सप्ताहों में टमाटरों की कीमत में कटौती (Tomato Price Cut) करने वाली है. केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिणी राज्यों में अगले दो सप्ताह में टमाटर की खुदरा कीमतें (Tomato Retail Price)  स्थिर होनी चाहिए. वहां बारिश की वजह से फसल को भारी नुकसान पहुंचने से कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. 

दिल्ली को छोड़ टमाटर के दाम हाई पर 
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार, कई स्थानों पर टमाटर की खुदरा कीमतें 50 से 106 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही हैं. यही स्थिति महाराष्ट्र में भी है. आंकड़ों में बताया गया है कि दिल्ली में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है. दिल्ली को छोड़कर, अन्य महानगरों में खुदरा कीमतें दो जून को उच्चस्तर पर थीं. मुंबई और कोलकाता में बृहस्पतिवार को टमाटर 77 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो के भाव बेचा गया.  पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में टमाटर की कीमतें स्थिर हैं. 

Inflation: महंगाई के मोर्चे पर लड़ रही सरकार के सामने टमाटर बना चुनौती, कीमत 80 रुपये

क्यों बढ़ी कीमतें 
दक्षिणी भारत में स्थानीय बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान की वजह से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर का वास्तविक उत्पादन और आवक अधिक है. उत्पादन पक्ष में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यों के साथ इस मामले पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि यह (कीमतें) अगले दो हफ्तों में स्थिर हो जानी चाहिए. 

प्याज का प्रोडक्शन पहले से ज्यादा 
सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि प्याज का उत्पादन और खरीद भी पिछले साल से अधिक है. उन्होंने कहा कि हमने रबी सत्र से अब तक 52,000 टन की खरीद की है, जो पिछले साल के 30,000 टन से कहीं अधिक है. ऐसे में प्याज की कीमतों में भी ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा. प्याज के दाम आम लोगों के दायरे में ही रहेंगे. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Union Secretary said, tomatoes price will stabilize country in two weeks
Short Title
आम लोगों के लिए राहत, जल्द सस्ता होने वाला है टमाटर 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Retail price of tomato soars (Representative Image)
Caption

Retail price of tomato soars (Representative Image)

Date updated
Date published
Home Title

आम लोगों के लिए राहत, जल्द सस्ता होने वाला है टमाटर