डीएनए हिंदीः 'आम आदमी का आधार' नामक टैगलाइन ही बताती है कि देश में पहचान के लिए आधार कार्ड एक बड़ी आवश्यकता बन गया है. किसी भी नए दस्तावेज को बनाने से लेकर सरकारी सुविधाओं तक में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है किन्तु कई बार लोगों को आधार कार्ड कुछ निजी कारणों से खो जाता है. ऐसे में उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब इस परेशानी का इलाज  UIDAI ने खोज लिया है. 

आसानी से होगा डाउनलोड

UIDAI द्वारा हाल ही में आधार के संबंध में एक विशेष अपडेट जारी किया गया है जिससे आसानी से आप अपने खोए हुए आधार कार्ड को एक्सेस कर उसे डाउनलोड कर सकते है.  साथ ही चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसको लेकर UIDAI द्वारा ट्वीट किया गया.

इसमें लिखा गया, "अपना आधार https://eaadhaar.uidai.gov.in से कभी भी कहीं भी डाउनलोड करें. आप ‘नियमित आधार’ डाउनलोड करना चुन सकते हैं.'

कैसे करें आधार डाउनलोड 

UIDAI के अपडेट के बाद आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI के दिए गए लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें. लॉग इन करने के लिए आपके रजिष्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उसके बाद आपको कुछ स्टेप्स का पालन कर अपना आधार डाउनलोड करना होगा.

क्या हैं ये स्टेप्स

नए अपडेट के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन कर आधार डाउनलोड करना होगा.  
1. UIDAI के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
2. इसके बाद यदि आप मास्क आधार कार्ड चाहते हैं तो ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ विकल्प के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर टिक करें.
3. सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’वाले बटन पर क्लिक करें.
4. ओटीपी आपको आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. उसे आप दर्ज कर दें.
5. ओटीपी जमा करने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल और आधार डाउनलोड करने का विकल्प आपके कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन पर दिखेगा. 
6. इन विकल्पों पर क्लिक कर आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं जिसे आप प्रिंट भी करा सकते हैं

Url Title
uidai aadhar update lose downloading in simple steps.
Short Title
कार्ड होल्डर्स की परेशानियों पर UIDAI बेहतरीन कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhar card
Date updated
Date published