डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से देश के आम आदमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) के कारण महंगाई की मार पड़ ही रही है. इसके अलावा एलपीजी से लेकर पीएनजी (LPG-PNG) तक के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है. ऐसे में आम आदमी की इस महंगाई से कमर टूट चुकी है लेकिन अब लोगों का सफर भी महंगा होने जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचआई (NHAI) ने 1 अप्रैल यानी आज रात 12 बजे से टोल टैक्स (Toll Tax) में 10 से 65 रुपये तक बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
ज्यादा देना पड़ेगा टोल
ऐसे में अब नेशनल हाईवे (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों का टोल 10-15 रुपये तक बढ़ाया गया है, वहीं कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स 65 रुपये तक बढ़ाया गया है. अगर आप रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो अब आपको अपना टोल बजट कुछ बढ़ाना पड़ेगा जो कि एक बड़ा आर्थिक झटका है क्योंकि आम आदमी पर इस समय चौतरफा महंगाई की मार पड़ रही है.
वहीं एक्सप्रेस-वे की बात करें तो सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप के लिए पहले जहां 140 रुपये देने होते थे, वहीं अब इसके लिए 155 रुपये देने होंगे. सराय काले खां से ही रसूलपुर सिकरोड प्लाजा पर अब वाहन चालकों को 100 देने होंगे. इसके अलावा वहीं भोजपुर जानें के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे. कई तरह के वाहनों के लिए यहां 10-15 फीसदी तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है.
इन हाइवे पर भी पड़ेगा असर
वहीं लखनऊ से जुड़ने वाले मौजूदा 6 नेशनल हाईवे में हरदोई हाईवे पर फिलहाल कोई टोल नाका नहीं लगा है. वहीं सीतापुर में अक्टूबर से बदली हुई टोल दरें लागू की जाने वाली हैं. इन दोनों के अलावा कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाना है तो आज रात से लोगों को बढ़ी हुई दर पर टोल टैक्स चुकाना होगा.
इसके अलावा लखनऊ रायबरेली हाईवे पर अब छोटे वाहनों को 105 रुपये देने होंगे, वहीं बस-ट्रक के लिए 360 रुपये देने होंगे. वहीं यह भी माना जा रहा है कि कॉमर्शियल वाहनों का टोल महंगा होने से लॉजिस्टिंक की कॉस्ट भी बढ़ेगी जिसका सीधा असर देश की आम जनता पर महंगाई के रूप में पड़ेगा.
Sri Lanka में खत्म हुआ डीजल, अभी तक के सबसे लंबे ब्लैकआउट का करना पड़ा सामना
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments