डीएनए हिंदी: आम जिंदगी में खाता खुलवाने से लेकर बच्चे का एडमिशन कराने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. सरकारी योजना, बैंक, सब्सिडि से लेकर ऐसी कोई जगह नही है जिसका आपको लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत ना पड़ती हो. हालांकि आधार कार्ड से जुड़े हुए बहुत से फ्रॉड भी सामने आते हैं जब कोई आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके नकली अकाउंट, दूसरा सिम या अकाउंट से पैसे निकाल लेता है. अब जरा सोचिए अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो जाए और कोई इसका गलत इस्तेमाल कर ले तो क्या होगा. अगर आप इन्ही परेशानियों से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देंगे जिससे आप अपने आधार कार्ड को लॉक करवाके ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

फ्रॉड होने खतरा खत्म

बैंकिंग और फाइनेंशियल घोटाले से बचने के लिए UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन Aadhar Card Lock करने और अनलॉक करने की सर्विस दे रहा है. अगर आपने अपना आधार कार्ड लॉक कर दिया तो ऑनलाइन ठगी करने वाले आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको 16 अंकों का वर्चुअल आईडी चाहिए होगा. हालांकि कोई ऐसी स्थिति हो जब आपके पास आधार कार्ड का 16 अंकों का वर्चुअल आईडी ना हो तब आप 1947 पर SMS भेजकर वर्चुअल नंबर हासिल कर सकते हैं.

SMS से आधार कार्ड करें लॉक

सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP टाइप करके एसएमएस भेज दें. अब आपके फोन पर एक OTP आएगा. इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दुबारा 1947 नंबर पर भेजें. अब आपका आधार नंबर (Aadhar Number) लॉक हो जायेगा और खो जाने पर कोई और इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

आधार कार्ड को कैसे करें अनलॉक?

अगर आप अपना आधार नंबर अनलॉक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करना होगा. 

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP स्पेस और वर्चुअल आईडी के आखिरी 6 नंबर को लिखकर एसएमएस करें. अब ओटीपी आने के बाद फिर से 1947 पर UNLOCKUID वर्चुअल आईडी के आखिरी 6 नंबर और OTP लिखकर दुबारा SMS करें. अब आपका आधार कार्ड अनलॉक हो  जायेगा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

यह भी पढ़ें:  UPI पर खाता खोलना हुआ और भी आसान, बस अपनाएं यह ट्रिक

Url Title
There is a fear of breach in the bank account, so immediately lock the Aadhar card online
Short Title
बैंक अकाउंट में सेंध लगने का सता रहा है डर, तो तुरंत Aadhar Card को ऑनलाइन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhar Card
Date updated
Date published
Home Title

बैंक अकाउंट में सेंध लगने का सता रहा है डर, तो तुरंत Aadhar Card को ऑनलाइन कराएं लॉक