डीएनए हिंदी: बीते कुछ सालों में शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक्स दिए हैं। जिन्होंने कोविड के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक टाटा ग्रुप (Tata Group) का भी रहा है, जिसने दो सालों में निवेशकों को करीब 50 गुना का रिटर्न दिया है। अगर बात रुपयों में फायदे की करें तो किसी निवेशक ने दो साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज करीब 50 लाख रुपए हो गई होगी। वास्तव में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड है। जो मई 2020 में 2.50 रुपए के करीब पर था जो आज 120 रुपए प्रति शेयर के पास कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते दो सालों में इस शेयर ने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है। 

2.57 रुपए से 126.75 रुपए पर पहुंचा कंपनी का शेयर 
बीते दो सालों में टाटा की इस टेलीकॉम कंपनी शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में दो सालों में करीब करीब 50 गुना की तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों पर बात करें तो 26 मई 2020 को कंपनी का शेयर 2.57 रुपए प्रति शेयर पर था, जोकि आज 126.75 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी ने निवेशकों को इस दौरान करीब 50 गुना का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में कंपनी ने निवेशकों को बीते एक साल में 845.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर बात बीते 6 महीने की करें तो कंपनी ने निवेशकों को करीब 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें:— Tata Group ला रही बैटरी कंपनी, देश-विदेश में होगा बिजनेस

साल 2022 नहीं दिख रहा है बेहतर 
अगर बात साल 2022 की करें तो उतना अच्छा देखने को नहीं मिला, जितना 2020 और 2021 देखने को मिला था। मौजूदा साल में कंपनी का शेयर 43.50 फीसदी नीचे आया है। जबकि बीते एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 23.19 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बीते एक हफ्ते में यह शेयर 7.73 फीसदी नीचे आया है। जानकारों की मानें तो यह शेयर इस साल कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है। जल्द ही यह शेयर रिकवर होता हुआ दिखाई दे सकता है। 

एक लाख के बना दिया करीब 50 लाख रुपए 
अगर किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता उसकी वैल्यू करी 92 हजार रुपए रह जाती। जबकि एक महीना पहले एक लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 77 हजार रुपए रह जाती। अगर किसी निवेशक साल की शुरुआत में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 56500 रुपए रह जाती। वहीं एक साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 9.78 लाख रुपए हो गई है। वहीं दो साल पहले 2.57 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू करीब 50 लाख रुपए हो गई है। 

मौजूदा कंपनी शेयर की स्थिति 
मौजूदा समय में कंपनी के शेयर की स्थिति की बात करें तो बीएसई  पर करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 121.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कंपनी का शेयर आज 124.10 रुपए पर ओपन हुआ था। जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 126.75 रुपए पर पहुंचा है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 23,664.40 करोड़ रुपए है। यह टाटा ग्रुप की छोटी कंपनियों में से एक है। 

Url Title
Tata Teleservices Maharashtra ltd Share Gave return 50 times in 2 years 
Short Title
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने दो साल में कराई 50 गुना कमाई, जानिए कैसे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने दो साल में कराई 50 गुना कमाई, जानिए कैसे