डीएनए हिंदी: भारत एक प्रमुख व्यापारिक समूह टाटा ग्रुप (Tata Group) देश में अनेकों  क्षेत्रों में कारोबार कर रहा है जिसमें टेक्नोलॉजी से लेकर कंसलटेंसी, पावर और ऑटो सेक्टर शामिल है और अब टाटा ग्रुप बैटरी प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी  उतरने वाला है. इस नए बिजनेस को लेकर टाटा ग्रुप के चेयरैमन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को इसकी  जानकारी दी है. 

बैटरी बनाएगा Tata Group

जानकारी के मुताबिक अब टाटा ग्रुप देश से लेकर विदेशों तक में बैटरी के प्रोडक्शन का काम करने वाला है.  इसे लेकर टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि टाटा इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (E-Vehicles) के निर्माण पर जोर दे रहा है. टाटा ग्रुप सभी कारोबार में बदलाव कर रहा है. इसमें टाटा मोटर्स और इसकी ब्रिटिश लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर भी शामिल हैं. 

जानें क्या है कंपनी की योजना?

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स की 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना है, जबकि जगुआर लैंड रोवर का लग्जरी जगुआर ब्रांड 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा और कार निर्माता 2030 तक अपने पूरे लाइनअप के ई-मॉडल लॉन्च करेगा. 

पर्यावरण का भी है पूरा ध्यान

Tata Group के चंद्रशेखरन ने कहा, "जलवायु परिवर्तन पर दबाव बढ़ रहा है. टाटा समूह जल्द ही कार्बन तटस्थ बनने की दिशा में अपने लक्ष्य की घोषणा करेगा." वहीं वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उन्होंने कहा कि बैटरी "ब्लूप्रिंट" रिन्युएबल एनर्जी, हाइड्रोजन, स्टोरेज सॉल्यूशंस और सर्कुलर इकोनॉमी में निवेश करके "भविष्य के लिए तैयार" होने की बड़ी योजना का हिस्सा है. 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले! 3 महीने के एरियर के साथ मिलेगा 13% ज्यादा DA

गौरतलब है कि टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में भारत के लिहाज से सबसे आगे खड़ी होने वाली कंपनी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ईवी को लेकर टाटा ग्रुप फिर कोई नया धमाका कर सकता है. 

UP DGP Mukul Goel Removed: विभागीय कामों में लापरवाही के आरोप में नापे गए डीजीपी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Tata Group is about to start a new business, revolution may come in power and EV sector
Short Title
Tata Group ने ही देश को पहली सहज ईवी कार दी है.
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tata Group is about to start a new business, revolution may come in power and EV sector
Date updated
Date published