डीएनए हिंदी: ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने डिलीवरी सर्विस में एक अनोखा बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव से सर्विस और भी बेहतर हो सकती है. कंपनी जल्द जी 'इंस्टामार्ट' डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर सकती है. स्विगी इस पहल से अपने डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी. जानकारी के मुताबिक ड्रोन से सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक सामान पहुंचाने की बात चल रही है.
कंपनी कैसे करेगी ड्रोन का इस्तेमाल
शुरुआत में स्विगी इस प्रोजेक्ट को बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में संचालित करेगी. इसके लिए कंपनी चार ड्रोन स्टार्टअप को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इन चारों स्टार्टअप्स के नाम हैं- गरुड़ एयरोस्पेस, स्काईएयर मोबिलिटी, एएनआरए+टेकईगल कंसोर्टिया और मारुति ड्रोनटेक
ड्रोन के इस्तेमाल के पीछे की वजह
दरअसल स्विगी ड्रोन के इस्तेमाल से डार्क स्टोर तक सामान पहुंचाने के लिए कर रही है.
क्या होता है डार्क स्टोर?
डार्क स्टोर एक तरह का डिलीवरी को सपोर्ट (Delivery Support) करने के लिए एक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर या स्टोर होता है जिससे कस्टमर्स तक सामान पहुंचाया जाता है. दूसरे शब्दों में इसे फुलफिलमेंट सेंटर के तौर पर समझ सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल आपके घर तक ड्रोन से अभी डिलीवरी नहीं की जाएगी. अभी भी डिलीवरी पार्टनर ही आपके घर तक सामान पहुंचाएगा.
स्विगी (Swiggy) का कहना है कि यह पायलट प्रोजेक्ट डिलीवरी प्रक्रिया को देखने के लिए शुरू किया जा रहा है. इसमें यह एनालिसिस किया जायेगा डिलीवरी प्रक्रिया के बीच की कड़ी से जो कस्टमर नहीं जुड़े हैं उन तक ड्रोन कितना सफल साबित होता है.
क्या करती है कंपनी
साल 2014 में स्विगी ने बेंगलुरु से स्टार्टअप (Startup) की शुरुआत की थी. फिलहाल यह कंपनी 500 से ज्यादा शहरों में फूड डिलीवरी करती है. फूड डिलीवरी के अलावा यह ग्रोसरी और इंस्टेंट पैकेज डिलीवरी ‘स्विगी जिनी’ भी करती है. एक साल में कंपनी ने काफी ग्रोथ किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Amazon Summer Sale: आप भी उठाएं इस ऑफर का फायदा, मिल रहा शानदार डिस्काउंट
- Log in to post comments
Swiggy करेगा ड्रोन से डिलीवरी, इन शहरों में दी जाएगी यह बेहतर व्यवस्था