डीएनए हिंदी: कोरोना के नए Omicron वेरिएंट से शेयर बाजार भी सहमा नजर आ रहा है. आज सुबह शेयर मार्केट खुलने के बाद से अब तक 1300 अंकों के करीब नीचे जा चुका है. सुबह 10.30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स में 1,349.16 अंकों या 2.37% की गिरावट दर्ज हो रही थी. इंडेक्स 55,662.58 के लेवल पर था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 382.20 अंकों या 2.25% की गिरावट लेकर 16,603 के लेवल पर चल रहा था.

ओमिक्रॉन का खौफ बाजार पर भी 
यूरोपीय देशों में ओमिक्रॉन के खतरों को देखते हुए पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसका असर सोमवार को बाजार खुलते ही दिख भी रहा है. बाजार में लगातार नकारात्मक रूख नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट देखी गई. 

पढ़ें: बंद करा दें बिना काम के बैंक अकाउंट वरना देना पड़ेगा भारी चार्ज

इन शेयरों में दर्ज की गई गिरावट 
सेंसेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट बजाज फाइनेंस में दिखी. बजाज फाइनेंस के शेयर 4 फीसदी तक गिरे. इसके अलावा, HDFC Bank के शेयर भी गिरे. कच्चे तेल के बाजार में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. 

पढ़ें: बिजनेस और कारोबार की सभी खबरें एक साथ यहां

पिछले सप्ताह बाजार में दिखी थी गिरावट 
Omicron की वजह से पिछले सप्ताह ही बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 1,774.93 अंक यानी 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.  

Url Title
stock Market Updates Nifty below 16,600, Sensex plunges 1400 pts
Short Title
Share Market Updates: Omicron के डर से सकते में बाजार, 1300 अंक गिरा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
File Photo
Caption

File Photo

Date updated
Date published