डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के दौरान वैश्विक मंदी देखी जा रही है. इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में भी बिकवाली का दौर देखने को मिला. हालांकि पिछले 15 दिनों में कुछ स्टॉक्स में तेजी का दौर भी दर्ज किया गया. बावजूद इसके सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से अगर 4 कंपनियों की मार्केट कैप पर नजर डाली जाए ती इनमें बीते हफ्ते लगभग 1,05,848.14 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान TCS और इंफोसिस ने करवाया है. वहीं अन्य 6 कंपनियों ने 51,628.12 करोड़ रुपये का मुनाफा करवाया है. वहीं बीते हफ्ते सेंसेक्स में 170.49 पॉइंट और NSE में 113.90 पॉइंट का नुकसान दर्ज किया गया है.

मार्केट कैप क्या होती है?

किसी स्टॉक मार्केट या अन्य प्रोडक्ट्स की मार्केट की कैप को निकालने का तरीका काफी सरल है. स्टॉक मार्केट में कंपनी के जितने भी स्टॉक या अन्य प्रोडक्ट्स हैं उनकी क्वांटिटी को एक जगह लिखें. अब स्टॉक या अन्य प्रोडक्ट्स का जो भी दाम हो उससे इन क्वांटिटी से मल्टीप्लाई कर दें. मल्टीप्लाई करने के बाद जो भी नंबर आयेंगे वह उस कंपनी की मार्केट कैप है.

लॉस कराने वाली कंपनी

पिछले हफ्ते जिन कंपनियों ने सबसे ज्यादा नुकसान करवाया है उन कंपनियों में TCS, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस हैं. TCS की मार्केट कैप 40,640.76 रुपये से कम होकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये हो गई है. इंफोसिस (Infosys) की मार्केट कैप 36,703.8 करोड़ रुपये से गिरकर 7,63,565.13 करोड़ रुपये हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की मार्केट कैप 25.503.68 करोड़ रुपये से घटकर 17,70,205.42 करोड़ रुपये पर आ गई है. साथ ही बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की मार्केट कैप 2,999.9 करोड़ रुपये से कम होकर 4,45,810.84 करोड़ रुपये पर सिमट गई है.  

मार्केट कैप

TOP-10 की रेस में कौन सी कंपनियां शामिल हुईं?

RIL की मार्केट कैप 17,70.205.42 करोड़ रुपये 
TCS की मार्केट कैप 13,49,037.36 करोड़ रुपये 
HDFC बैंक की मार्केट कैप 7,63,565.13 करोड़ रुपये
ICICI Bank की मार्केट कैप 5,24,180.57 करोड़ रुपये
Hindustan Unilever की मार्केट कैप 5,12,857.03 करोड़ रुपये
SBI की मार्केट कैप 4,45,810.84 करोड़ रुपये
Bajaj Finance की मार्केट कैप 4,45,810.84 करोड़ रुपये 
HDFC की मार्केट कैप 4.45.659.60 करोड़ रुपये
Bharti Airtel की मार्केट कैप 4,18,574.86 करोड़ रुपये

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
5 Rupees का नोट दे रहा लाखों रुपये कमाने का मौका, यहां आजमायें अपनी किस्मत

Url Title
Stock Market: Market cap of these four big companies decreased badly in a week, lost Rs 1 lakh crore
Short Title
Stock Market: एक हफ्ते में इन चार दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप बुरी तरह घटा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेयर बाजार
Caption

शेयर बाजार

Date updated
Date published
Home Title

Stock Market: इन कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज, निवेशकों का हो चुका है करोड़ों का नुकसान