डीएनए हिंदी: भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी गिरावट जारी है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशंस में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते इक्विटी इनवेस्टर्स (Equity Investers) की वेल्थ में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है. वहीं मंगलवार को शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 1000 पॉइंट्स टूट गया है. फिलहाल सेंसेक्स 56,654 पर कारोबार कर रहा है. इसकी वजह से निवेशकों को आज 4.45 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. सोमवार को इसका मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़ रुपया था जो आज 255.5 लाख करोड़ रुपये हो गया हो. दिग्गज कंपनी रिलायंस का शेयर 2.5 टूट गया है. कल भी इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी
BSE का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 333 पॉइंट्स गिर कर 57,158 पर खुला था. पहले घंटे में यही लेवल इसका ऊपरी स्तर था. बाद में इसमें 56,409 का निचला स्तर देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 शेयर में से 12 शेयर्स बढ़त में और बाकी 18 गिरावट में है.
मार्केट कैप 258.5 लाख करोड़ रुपये
सोमवार को इसका मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़ रुपये था जो आज सुबह घटकर 258.5 लाख करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि अभी यह 260.88 लाख करोड़ रुपये है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 333 पॉइंट्स गिर कर 57,158 पर खुला था. पहले घंटे में यही लेवल इसका ऊपरी स्तर था बाद में इसने 56,409 का निचला स्तर बनाया. सेंसेक्स के 30 शेयर में से 12 शेयर्स बढ़त में और बाकी 18 गिरावट में है.
यह भी पढ़ें:
DNA एक्सप्लेनर: सरकारों को क्यों नही पसंद आती Cryptocurrency?
इन शेयरों में आई तेजी
एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4 प्रतिशत की बढ़त
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.35 प्रतिशत की बढ़त
एसबीआई (SBI) में 2.65 प्रतिशत की बढ़त
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 1.8 प्रतिशत की बढ़त
कितने पर खुला था निफ्टी
आज सुबह निफ्टी 17,001 पर खुला था. पहले घंटे में इसने 17,021 का ऊपरी और 16,836 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 16 बढ़त में और 34 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Maruti Suzuki सोनीपत में लगाएगी देश की सबसे बड़ी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट, जानें हर साल बनाएगी कितनी कारें
- Log in to post comments
Stock Market: छठे दिन भी इंडेक्स में गिरावट बरकरार, निवेशकों के डूबे 4.45 लाख करोड़ रुपये