डीएनए हिंदी: अगर आप सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर खासकर के आपके लिए ही है. Modi सरकार ने साल 2021-22 वित्त वर्ष के अंत में आखिरी बार सस्ते में सोना खरीदने का मौका दिया है. Sovereign Gold Bond साल की आखिरी सीरीज है. यह बॉन्ड 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक खुलेगा. यानी आपके पास सस्ता सोना खरीदने के लिए 5 दिन का समय होगा. आइए जानते हैं कितने में सोना खरीद सकते हैं.

एक ग्राम सोने की कीमत

इस बार एक ग्राम सोने की किस्मत 5,109 रुपये रखा गया है. वहीं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये की भी छूट मिलेगी.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सरकार ने निवेशकों को ध्यान में रखकर शुरू किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश को फिजिकल गोल्ड नही मिलता. हालांकि फिजिकल गोल्ड की तुलना में यह सोना ज्यादा सुरक्षित है.

हाल के समय में मार्केट में 1ग्राम सोने का रेट लगभग 5100 रुपये है. यानी सरकार काफी कम कीमत में गोल्ड दे रही है.

कैसे खरीदें बॉन्ड?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप किसी भी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे NSE, BSE से कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर बैंक से भी खरीद सकते हैं. स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCHIL) और पोस्ट ऑफिसेज से भी खरीद सकते हैं. हालांकि स्मॉल फाइनेंस और पेमेंट बैंकों में इसकी बिक्री नही होती.

कितना मिलेगा ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल की होती है. इसमें सालाना 2.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलता है. ये ब्याज हर 6 महीने पर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा.

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक आपको टैक्स में छूट भी मिलता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  LIC IPO : विदेशी निवेश को मिली सरकार की मंजूरी, 20% तक कर सकेंगे निवेश

Url Title
Sovereign Gold Bond: Government is giving opportunity to buy gold cheaply, will open on February 28
Short Title
Sovereign Gold Bond: सरकार दे रही सस्ते में सोना खरीदने का मौका, 28 फरवरी को खुल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gold bond
Date updated
Date published
Home Title

Sovereign Gold Bond: सरकार दे रही सस्ते में सोना खरीदने का मौका, 28 फरवरी को खुलेगा