डीएनए हिंदी: E-commerce वेबसाइट Amazon को सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी पर तिरंगे के अपमान के आरोप लगाए जा रहे हैं. कई प्रोडक्ट्स के रैपर पर तिरंगा देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और अमेजन को इसका शिकार होना पड़ रहा है. लोग इसे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बता रहे हैं.
Amazon की सेल पर हुआ बवाल
दरअसल, Amazon ने 73 वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले पिछले सेल चलाई थी. इसका नाम Amazon Republic Day Sale था. वहीं अब कुछ यूजर्स ने इस सेल में ऐसे जूते और कपड़े बेचने का आरोप लगाया है जिन पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज छपा हुआ था. Amazon को कपड़े और खाने के सामान समेत कुछ ऐसे उत्पादों की बिक्री को लेकर आड़े हाथों लिया गया है जिन पर भारतीय तिरंगा बना हुआ है.
#Amazon_Insults_National_Flag
— Abhay Narayan Kulkarni (@AbhayNarayanKu5) January 24, 2022
Strong action should be taken by government .
It's our duty to boycott this app by citizens because
🇮🇳 Rashtrahitsarvopari 🇮🇳 pic.twitter.com/i3faDhdGhx
तिरंगे का बताया अपमान
वहीं लोग अमेजन पर बिक रहीं इन चीजों को तिरंगे का अपमान बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि उत्पादों पर तिरंगे का उपयोग करना भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के विरुद्ध है. इस तरह का उपयोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. लोगों का कहना है कि यह बिक्री बढ़ाने का एक सस्ता तरीका था और इससे भारतीय नागरिकों की देशभक्ति नहीं बढ़ेगी बल्कि तिरंगें का ही अपमान होगा.
और पढ़ें- क्या बंद हो जायेगा Amazon! साल में दो बार लगा इतने हजार करोड़ का जुर्माना
Dear @AmazonIN This and other such dresses & item'S violates the sections of the Flag Code of India, 2002. We demand ✊️that you immediately take down the offending items and stop hosting such items on your 👉online store🖥️.
— Krishna Kumar Sharma KN (@SanakkSharma2) January 24, 2022
👇#Amazon_Insults_National_Flag pic.twitter.com/ITRwwEOMyv
बायकॉट करने की मांग
आपकों बता दें कि Amazon की वेबसाइट पर परिधान, कप, चाबी का गुच्छा और चाकलेट जैसी वस्तुओं की तस्वीरें साझा कीं जिनमें तिरंगे की तस्वीरें या छाप हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया और Amazon के बायकॉट के साथ ही #AmazonInsultingNationalFlag ट्रेंड करने लगा.
और पढ़ें- Amazon में 500 रुपये देकर खरीद सकते हैं Redmi Note 10S, जानिए कैसे उठाएं सेल का फायदा
- Log in to post comments