डीएनए हिंदी: अगर आप घर बैठे बिजनेस कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसा आइडिया देंगे जिसके दम पर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आपकी ट्रैवेल सेक्टर में दिलचस्पी है तो यह आपके लिए और फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है यह बिजनेस?

क्या है बिजनेस?

आप एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराये पर दे सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप चाहें तो OLA और Uber के साथ शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस के जरिए महीने के 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. दरअसल ये कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर फ्लीट जोड़कर कई कारें जोड़ने का मौका दे रही हैं. इस प्लेटफार्म के तहत आप आसानी से जितनी चाहे उतनी कारों को जोड़कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आप अपनी जितनी कारों को जोड़ेंगे आपको उतना ही फायदा होगा.

किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी?

अपनी कारों को इन कंपनियों के साथ जोड़ने के लिए आपको पैन कार्ड (Pan Card), कैंसल किया हुआ चेक, आधार कार्ड (Aadhar Card) घर का पता चाहिए होगा. इसके अलावा कार के दस्तावेज जैसे की व्हीकल RC, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस इन सबकी आवश्यकता होगी. साथ ही ड्राईवर के डाक्यूमेंट्स में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, घर का पता जैसी जानकारी चाहिए होगी.

हर कार से होगी अच्छी कमाई

OLA और Uber ड्राईवर पार्टनर बनाने का प्रोग्राम काफी समय से चला रही हैं. अगर आपकी कार इनमें से किसी भी कंपनी के साथ जुड़ी है तो उसमें सभी खर्च काटने के बाद आपको प्रति महीने 50 से 60 हजार का फायदा होगा. ऐसी हालत में आपने जितनी भी कारें जोड़ी होंगी उसके हिसाब से आपको मुनाफा होता रहेगा. हालांकि इन सबके बीच आपको ड्राईवर की सैलरी और कार के CNG, पेट्रोल का भुगतान करना होगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  क्या होता है Retirement Plan, इसका कैसे उठा सकते हैं फायदा?

Url Title
Small Business Idea: Start car business with low cost, earn 50-60 thousand rupees per month
Short Title
Small Business Idea: कम लागत से शुरू करें कार बिजनेस, महीने के कमाएं 50-60 हजार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
second hand car
Date updated
Date published
Home Title

Small Business Idea: कम लागत से शुरू करें कार बिजनेस, महीने के कमाएं 50-60 हजार रुपये