डीएनए हिंदी: बीते 24 घंटों में सोना और चांदी के दाम (Gold Silver Price) में बड़ा फेरबदल देखने को मिल चुका है. जहां 6 जून को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी (Silver Price) 63 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल को पार गई थी, जो अब आज बाजार खुलते ही 1100 तक टूट चुकी है. जबकि सोना (Gold Price)  भी कल के हाई से 350 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. जानकारों की मानें सोना और चांदी के दाम में उतार चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे सोना 1840 डॉलर प्रति ओंस की रेंज में हैं, वहीं चांदी 22 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर स्थानीय बाजार और विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम क्या देखन को मिल  रहे हैं. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
न्यूयॉर्क 
सोने के वायदा दाम:
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना फ्लैट लेवल पर 1844 डॉलर प्रति ओंस पर है. 
सोने के हाजिर भाव: वहीं अमरीका में स्पॉट गोल्ड के दाम 1841.47 डॉलर प्रति ओंस पर है. 
चांदी के वायदा दाम: न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में चांदी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 21.92 डॉलर प्रति ओंस पर है. 
चांदी का हाजिर भाव: वहीं अमरीका में स्पॉट सिल्वर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ  21.94 डॉलर प्रति ओंस पर है. 

यूरोप 
गोल्ड स्पॉट के भाव:
यूरोप में सोने के भाव 0.13 फीसदी ​की तेजी के साथ 1,723.82 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 
सिल्वर स्पॉट के भाव: चांदी की बात करें तो 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 20.60 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

सोने-चांदी के भाव में 1,000 रुपये की आई गिरावट, इसकी क्या हैं वजहें

ब्रिटेन
गोल्ड स्पॉट के भाव:
यहां पर सोने के दाम में 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1472 पाउंड प्रति ओंस पर है. 
सिल्वर स्पॉट के भाव: वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17.59 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

भारतीय वायदा बाजार में सोना 
भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे हाई से सोने के दाम 383 रुपए प्रति दस ग्राम नीचे आ चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोने की कीमत 119 रुपए की गिरावट के साथ 50751 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50751 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर भी गया. इसका मतलब है कि 6 जून के हाई 51133 रुपए के मुकाबले आज सोना 383 रुपए नीचे आ चुका है. 

चांदी में भी गिरावट 
वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में बीते 24 घंटे में एक रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले चांदी 63 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई थी. अगर बात आज की करें तो मौजूदा समय में चांदी 491 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 61808 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 61761 रुपए के साथ दिन निचले स्तर पर भी गए हैं. 

17 दिन से लगातार मिल रही है पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Silver broken by more than Rs 1100 in last 24 hours, fall in gold price
Short Title
इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Silver Price
Date updated
Date published
Home Title

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे ह