डीएनए हिंदी : Dish TV के शेयर्स के ट्रांसफर को लेकर प्रमोटर ग्रुप कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी है कि Dish TV पर कंट्रोल करने की लगातार हो रही कोशिशों को रोका जाना चाहिए. ये याचिका SGG Infra Developers LLP नामक कंपनी ने दी है. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि एक और प्रमोटर कंपनी वर्ल्ड क्रेस्ट एडवाइजर्स LLP ने भी बॉ्म्बे हाइकोर्ट में मांग की थी कि इस मामले में कोर्ट की हस्तक्षेप हो. 

क्या है इस याचिका में 

वहीं Dish TV कंपनी के प्रमोटर बॉम्बे हाइकोर्ट में दी अपनी याचिका में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय, SEBI और इनके अलावा यस बैंक को पार्टी बनाया गया है. इसके अलावा, एक्सचेंजेज, कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप, Dish TV को भी पार्टी के तौर पर मान्यता दी गई है. इस मामले में Dish TV ने एक्सचेंजेज को लेकर हाई कोर्ट में केस की सारी जानकारी दी है. वहीं इस याचिका में कोर्ट से कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप और YES Bank और IDBI ट्रस्टीशिप के खिलाफ एक सख्त जांच की मांग की गई है.

SEBI से भी हो चुकी है शिकायत

डिश टीवी के प्रमुख पहले ही यस बैंक पर सेबी के सामने आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा था, "बैंक ने डायरेक्ट-टू-होम टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाने की मांग की थी. Yes Bank ने मौजूदा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाने का प्रस्ताव देकर कंपनी के पूरे मैनेजमेंट कंट्रोल चाहता है लेकिन, इसके लिए अभी तक कोई ओपन ऑफर नहीं दिया है"

शेयर ट्रांसफर पर स्टे

वहीं इस केस को लेकर कंपनी ने अपनी याचिका में मांग की है सुनवाई पूरी होने तक Dish TV के शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया पर अमल न हो. गौरतलब है कि Dish TV और Yes bank तब से आमने-सामने हैं, जब से बैंक ने कंपनी के बोर्ड को संशोधित करने के प्रस्ताव के लिए शेयरधारकों की EGM के लिए अनुरोध करने के लिए एक नोटिस भेजा है. वहीं EGM अब 30 दिसंबर को होने वाली है.इससे पहले अब ये याचिका बॉम्बे हाइकोर्ट में डाली गई है. 

Url Title
share transfer promoters bombay high court dish tv yes banks
Short Title
शेयर ट्रांसफर पर स्टे लगाने को लेकर लगाई गई याचिका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
share transfer promoters bombay high court dish tv yes banks
Date updated
Date published