डीएनए हिंदी: लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आईटी शेयरों के दम पर सेंसेक्स (Sensex) में 800 से ज्यादा अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आईटी शेयरों के दम पर ही बाजार निवेशकों ने दस मिनट में 3.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल, रिलायंस और एलटी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1 हजार से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है.
शेयर बाजार में तेजी
लगातार तीसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. पहले बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 860 अंकों की तेजी के साथ 55,745.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि सेंसेक्स 55,507.75 अंकों पर ओपन हुआ है. 15 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 55,772.14 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंचा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 253 अंक यानी डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 16606 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 16,612.20 अंकों तक भी गया.
Share Market में लौटी रौनक, निवेशकों को दो दिनों में 4.82 लाख करोड़ रुपए फायदा
किन शेयरों में देखने को मिली तेजी
अगर बात सेंसेक्स की करें तो टाइटन का शेयर 3.72 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इंफोसिस 2.81 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. विप्रो, टेक महिंद्रा और रिलायंस 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रही है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी आईटी 2.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी रियलटी 2 फीसदी तो निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ढाई फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
Multibagger Stock: इस स्टॉक ने एक महीने में कर दिया कमाल, निवेशकों की कराई चांदी
10 मिनट में 3.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई
शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से निवेशकों को 10 मिनट में 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई हो गई. वास्तव में निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी हुई होती है. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बीएसई का मार्केट कैप 2,56,72,215.65 करोड़ रुपए पर था, जबकि शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,53,13,808.52 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि 10 मिनट के अंदर निवेशकों को 358,407.13 करोड़ रुपए का फायदा हो गया.
- Log in to post comments
IT Shares के दम पर 10 मिनट में निवेशकों की झोली में आए 3.50 लाख करोड़ रुपए