डीएनए हिंदी: वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह से 19 मई को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. देश में लगातार बढ़ती मंहगाई और आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच सेंसेक्स (SENSEX) और निफ्टी (NIFTY) बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाजार में बिकवाली का आलम बना हुआ है. सेंसेक्स 1138.23 प्वाइंट गिरकर 53,070.30 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी भी 311 प्वाइंट टूटकर 15,928.60 के लेवल पर ओपन हुआ है. वर्तमान समय में सेंसेक्स में 30 में से 29 शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं. इस दौरान सिर्फ आईटी सेक्टर में 2.55 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.36 प्रतिशत लुढ़का है वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2.70 प्रतिशत गिरावट दर्ज की जा रही है.
निवेशकों को बड़ा झटका
शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. 18 मई को बीएसई (BSE) लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था जो अब 4,80,890.69 करोड़ रुपये फिसलकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये हो गया है.
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. 18 मई को NASDAQ 566.37 प्वाइंट टूटकर 11418.15 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Today’s Hot Stocks: दमदार साबित हो सकते हैं ये शेयर, पोर्टफोलियो को देंगे मजबूती
LPG Price Hike: महंगाई का फिर लगा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानें नया रेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Share Market Crash: ग्लोबल मंदी की आहट के डर से लुढ़के बाजार, सेंसेक्स 1000 पॉइंट नीचे