डीएनए हिंदी: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) एक हजार से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) में भी करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जानकारों की मानें तो चीन की ओर से कोविड प्रतिबंधों में ढील दी है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. मानसून के जल्दी आने और भारत के जीडीपी (India GDP) के आंकड़ें बेहतर आने के संकेतों की वजह से शेयर बाजार को मजबूती मिली है. वैसे यह लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है. इस तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को आज बाजार बंद होने तक सवा पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है.
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1.90 फीसदी यानी 1,041.08 अंकों की तेजी के साथ 55,925.74 अंकों पर बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बीते सप्ताी का गुरुवार, शुक्रवार और अब सोमवार को मिलाकर सेंसेक्स में 2000 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी आज 308.95 अंकों की तेजी के साथ 16,661.40 अंकों पर बंद हुआ है. तीन दिनों में निफ्टी 626 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है.
लगातार तीसरे दिन Share Market में तेजी, निवेशकों को दस मिनट में हुआ 3.50 लाख करोड़ का फायदा
इन सेक्टर्स में देखने को मिली तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में 3.75 फीसदी और टेक 3.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली. रियलटी करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कैपिटल गुड्स में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ऑटो 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ऑयल गैस 2.60 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
आज निवेशकों ने कमाए 5.28 लाख करोड़ रुपए
बाजार बंद होने तक शेयर बाजार निवेशकों की आज सवा पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई हुई है. वास्तव में बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ होता है. आंकड़ों की बात करें तो आज शेयर बाजार बंद हुआ तो बीएसई का मार्केट कैप 2,58,42,696.34 करोड़ रुपए था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के दौरान बीएसई का मार्केट कैप 2,53,13,808.52 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 528,887.82 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों का फायदा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन ने दी कोविड प्रतिबंधों में ढील, Share Market झूमा, निवेशक हुए मालामाल