डीएनए हिंदी: शेयर मार्केट (Share Market) की ऊंची उड़ान के बीच आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स (BSE Sensex) ने पहली बार 65000 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसे आर्थिक लिहाज से बड़ी उपल्बधि के तौर पर देखा जा रहा है. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी (BSE Nifty) भी अपने ऑल टाइम हाई 19331 के मार्क तक पहुंचा गया. फिलहाल निफ्टी 118 अंकों की बढ़त के साथ 19307 के स्तर पर सेंसेक्स 433 अंकों की बढ़त के 65152 पर है.
बता दें कि जुलाई के पहले कारोबारी दिन पर निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 19246 के रिकॉर्ड स्तर से कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई (Sensex-Nifty All Time High) 64050 और निफ्टी 19011 था, जो 28 जून को बना था. आज सेंसेक्स 65231 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी 19331 का नया शिखर हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- घरेलू हवाई यात्रा हुई सस्ती, विमान किराये में आई कमी, DGCA ने रिपोर्ट की जारी
Indian stock indices continue to fly; Sensex touches 65,000 mark
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/0vqUohPIb0#Sensex #Nifty #BSE #NSE #IndianStock #FPI pic.twitter.com/wKJk7hs4Td
बन सकता है नया रिकॉर्ड
महीने के पहले कारोबारी दिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 421 अंकों की छलांग के साथ 65140 के स्तर पर था जबकि, निफ्टी 119 अंकों की छलांग के साथ 19308 के स्तर पर. माना जा रहा है दोनों इंडेक्स की रफ्तार अगर ऐसी ही रही तो आज BSE के सेंसेक्स और निफ्टी किसी नई छलांग के साथ कारोबारी दिन के अंत में नए सर्वोच्च रिकॉर्ड पर बंद हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इस राज्य के किसान महीने के कमाते हैं इतने रुपये, MNC में नौकरी करने वाले भी सैलरी में हैं पीछे
किन स्टॉक्स ने दिलाई बढ़त
बता दें कि अभी तक के मार्केट के हाल के तहत निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 31 हरे और 19 लाल निशान पर थे. निफ्टी टॉप गेनर में जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, और ग्रासिम के शेयर थे, जबकि, टॉप लूजर में पावर ग्रिड, मारुति, सनफार्मा, यूपीएल और टेक महिंद्रा के शेयर थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Share Market: पहली बार 65 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, Nifty ने भी रचा इतिहास