डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दिवालिया कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को खरीद सकते हैं. वहीं EDy सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लेंडर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज (ACRE) की ज्वाइंट बिड को मंजूरी दे दी है. ऐसे में जल्द ही सिंटेक्स के स्टॉक्स की कीमत शून्य हो जाएगी. ऐसे में एक्सपर्ट्स जल्द से जल्द इस कंपनी के शेयर्स को बेचने की बात कर रहे हैं.
शून्य हो सकती है कीमत
दरअसल, कर्ज में फंसी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इन दिनों दिवालिया समाधान के प्रोसेस से गुजर रही है. इस बीच ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ऐसे इनवेस्टर्स को अलर्ट किया है जो उनके प्लेटफॉर्म पर सिंटेक्स के शेयर खरीद रहे हैं. नितिन कामत ने कहा जल्द ही इस स्टॉक की वैल्यू जीरो हो जाएगी. कंपनी के शेयर आज 5 पर्सेंट तक गिरकर 7.80 रुपये पर बंद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक सिंटेक्स इंडस्ट्रीज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से समाधान योजना के अनुसार यह प्रस्तावित है कि कंपनी की मौजूदा शेयर पूंजी को शून्य कर दिया जाएगा और कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों यानी बीएसई और एनएसई से हटा दिया जाएगा. सिंटेक्स की लेनदारों की समिति (सीओसी) ने सर्वसम्मति से आरआईएल और एसीआरई द्वारा समाधान योजना के पक्ष में वोटिंग की है. इसके चलते कंपनी की शेयर मार्केट से डीलिस्टिंग हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- बेहतरीन Return दे सकते हैं ये Stocks, कीमतों में है उछाल की संभावनाएं
बेच दें सभी शेयर
ऐसे में यदि आपने इस कंपनी में पैसा लगाया है तो अपने शेयर बेचकर आप अपने नुकसान को बचा सकते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कंपनी के शेयर्स गिरे हैं. यदि आपको निवेश के लिहाज से नुकसान भी हो रहा है तो भी अपने शेयर बेच दीजिए, वरना आपको अपने निवेश को पूरी तरह गंवाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूसी हमले से सुमी में Ammonia Plant तबाह, जानिए अमोनिया रिसाव से क्या होती हैं दिक्कतें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments